ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच के पद से इस्तीफा देने वाले जस्टिन लैंगर से जुड़ा मामला अभी शांत नहीं हुआ है. अब नए टेस्ट कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने इस पर अपनी बड़ी प्रतिक्रिया दी है. लैंगर के कोच पद से इस्तीफा देने के बाद मौजूदा टीम के कई खिलाड़ियों की जमकर आलोचना हो रही है. खासकर हाल ही में नए टेस्ट कप्तान बने पैट कमिंस (Pat Cummins) की. ऐसे में अब उन्होंने इस मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए ये बताया है कि टीम को किस तरह के कोच की जरूरत है.
जस्टिन लैंगर के कोचिंग पद से इस्तीफा सौंपने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने तोड़ी चुप्पी
बुद्धवार को इस मसले पर ऑस्ट्रेलिया टीम के मेजबान ने कहा कि टीम को नई शैली वाले मुख्य कोच की जरूरत थी. इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान बने तेज गेंदबाज की पूर्व खिलाड़ियों ने लैंगर का समर्थन नहीं करने के लिए काफी आलोचना की है. बीते हफ्ते की बात है जब लैंगर ने शनिवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद उन्होंने अपनी शैली के कारण खिलाड़ियों को हुई परेशानी के लिए माफी भी मांगी थी.
मीडिया में इस तरह का दावा किया गया था कि खिलाड़ियों को लैंगर की पारंपरिक शैली और मूड में बार-बार बदलाव पसंद नहीं आ रहा था. इसी बीच पैट कमिंस (Pat Cummins) ने एक जारी बयान में कहा,
'जो फैसला क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा अभी लिया नहीं गया था उस पर बोलने से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और टीम की स्थिति खराब हो जाती. मैं ऐसा कभी नहीं करता. मेरा मानना है कि ड्रेसिंग रूम की पवित्रता बनी रहनी चाहिए. जस्टिन ने स्वीकार किया कि उनकी शैली कड़ी थी और वह थी. उन्होंने खिलाड़ियों और स्टाफ से मांगी भी मांगी. मेरा मानना है कि माफी मांगने की जरूरत नहीं थी.'
अब टीम को नई शैली के कोच की जरूरत
इस सिलसिले में आगे बात करते हुए ऑस्ट्रेलिया टीम के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने कहा,
'उनकी शैली में किसी भी तरह की दिक्कत नहीं थी क्योंकि उन्हें ऑस्ट्रेलिया और बैगी ग्रीन से बहुत प्यार है. वह ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के लीजैंड हैं और उन्होंने टीम के लिए ऊंचे मानदंड कायम किए थे. जस्टिन ने कई बड़े बदलाव किए और उसे इसका श्रेय जाता है. लेकिन, अब बदलाव का सही समय था. हमें ऐसे कोच की जरूरत थी जिसकी शैली नई हो जो ज्यादा शांत हो.'
दरअसल पिछले साल जस्टिन लैंगर की कोचिंग शैली के पर कई तरह के सवाल उठे थे. इसके साथ ही ड्रेसिंग रूम में उनके बर्ताव को लेकर भी अलग-अलग तरह के दावे किए गए थे. यहां तक कि ये भी कहा था कि टीम के खिलाड़ी उनके व्यवहार से खुश नहीं हैं.
Pat Cummins has broken his silence following the resignation of Justin Langer
— Fox Cricket (@FoxCricket) February 9, 2022
📺 Follow live on @Foxtel CH 501 or stream on @kayosports pic.twitter.com/qeeHkVuJx5