KKR vs MI: पैट कमिंस (Pat Cummins) को कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम मुंबई इंडियंस आईपीएल 2022 के 14वें मुकाबले में मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया है। पुणे के MCA क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में केकेआर ने जीत तो लिया है, लेकिन पैट कमिंस की अविश्वसनीय बल्लेबाजी ने इस जीत को ऐतिहासिक बना दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई मुंबई इंडियंस ने कोलकाता को 162 रनों का टारगेट दिया था, जिसे कोलकाता ने 5 विकेट और 4 ओवर शेष रहते ही हासिल कर लिया। कोलकाता के लिए इस जीत के सबसे बड़े हीरो पैट कमिंस रहे हैं।
Pat Cummins ने अपने दम पर जिताया KKR को मैच
आईपीएल 2022 में अपना पहला मुकाबला खेलने उतरे पैट कमिंस (Pat Cummins) ने गेंदबाजी में महंगे जरूर साबित हुए थे, लेकिन इसकी एवज में उन्होंने 2 विकेट भी हासिल किए थे। लेकिन बल्ले से जो उन्होंने आज प्रदर्शन किया है, उसने दर्शकों को सालों-साल याद रहने वाली पारी खेल दी है। मुश्किल परिस्थिति में नंबर-7 पर बल्लेबाजी करने आए इस खिलाड़ी ने करिश्माई पारी खेलते हुए सिर्फ 15 गेंदों में 56 रन ठोक कर अपनी टीम को जीत दिलाई है।
पैट कमिंस (Pat Cummins) एक ऐसे मौके पर बल्लेबाजी करने आए थे जब मुंबई इंडियंस का पलड़ा मैच पर पूरी तरह से भारी था। कमिंस के क्रीज पर आने तक केकेआर का स्कोर 101 पर 5 विकेट था। ऐसे में दूसरे छोर पर अपना विकेट संभाले हुए वेंकटेश अय्यर(50*) को इस समय दूसरे छोर से एक बल्लेबाज के साथ की जरूरत थी। जो सिर्फ अपना विकेट ना गँवाते हुए क्रीज पर जमा रहे। लेकिन पैट कमिंस (Pat Cummins) ने जिस प्रकार तूफानी पारी खेली उससे वेंकटेश अय्यर के भी होश उड़ गए होंगे।
Pat Cummins ने बताया क्या था बल्लेबाजी करते समय प्लान
पैट कमिंस (Pat Cummins) को उनके इस मैच जिताऊ प्रदर्शन के बाद मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया है। इतना ही नहीं कमिंस ने सिर्फ 14 गेंदों में फिफ्टी जड़कर आईपीएल इतिहास की सबसे तेज 50 रन बनाने के रिकॉर्ड में केएल राहुल की बराबरी कर ली है। अपने इस प्रदर्शन के बाद पैट कमिंस ने कहा,
"मैं अपनी इस पारी से सबसे ज्यादा हैरान हूं। मुझे खुशी है कि मैं इस तरह खेल पाया, मैं सोच रहा था कि अगर गेंद मेरे पाले में आएगी तो मैं जरूर बड़ा हिट मारूँगा। इस सीजन में अपने पहले मैच में ऐसा करना काफी संतोषजनक है। इस दौरान मैं मैदान की छोटी बाउंड्री को हिट करने के बारे में सोच रहा था। मैगा ऑक्शन के बाद मुश्किल बात यह है कि पिछले साल की तुलना में काफी बदलाव हुए हैं। नई प्रतिभाओं को आता देख काफी अच्छा लगता है। "