कोलकाता नाइट राइडर्स के धाकड़ ऑलराउंडर पैट कमिंस (Pat Cummins) ने अपने बल्ले से मुंबई के खिलाफ तबाही मचा दी. आईपीएल का 14वां मुकाबला केकेआर और एमआई के बीच खेला गया. जिसमें मुंबई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता के सामने जीत के लिए 162 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे केकेआर ने सिर्फ 16वां ओवर में ही 5 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया.
Pat Cummins ने खेली तूफानी पारी, 1 ओवर में जड़ दिए 4 छक्के
https://twitter.com/mohitherapy/status/1511803743569809411
पैट कमिंस (Pat Cummins) का मुंबई के खिलाफ जलवा देखने को मिला. जिन्होंने अपनी विस्फोटक पारी से फैंस का दिल जीत लिया. गेंदबाजी करते हुए पैट कमिंस भले ही महंगे साबित हुए हो, लेकिन उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए पूरी भरपाई कर ली. पैट कमिंस ने मुंबई के खिलाफ खतरनाक बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 15 गेंदों में 6 छक्कों और 4 चौकों की मदद से 56 रन ठोक डाले.
कमिंस की बल्लेबाजी की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम मैच में वापसी कर पाई और इस मुकाबले को 5 विकेट से अपने नाम कर लिया. पैट कमिंस ने इस ताबड़तोड़ पारी के दम पर एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. उन्होंने 14 गेंद पर अर्धशतक बना ड़ाला. बता दें कि आईपीएल इतिहास की सबसे तेज फिफ्टी के मामले में उन्होंने केएल राहुल की बराबरी कर ली है.
केकेआर की टीम ने अंक तालिका में भरी उड़ान
आईपीएल के 15वें सीजन में कप्तान श्रेयस अय्यर के नेतृत्व में कोलकाता नाइट राइडर्स का अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला है. श्रेयस अय्यर ने अपनी कप्तानी से अभी तक के मैचों काफी प्रभाविक किया है. केकेआर की टीम ने चार मुकाबले खले हैं. जिसमें उन्होंने 3 मौचों में जीत दर्ज की. इसी के साथ केकेआर टीम अंकतालिका में शीर्ष पर बनी हुई है.
KKR की टीम में पैट कमिंस (Pat Cummins) की शानदार वापसी हुई है. जिन्होंने पहले ही मैच में शानदार वापसी करते हुए टीम को चौंथे मुकाबले में जीत दिलाई. वही पिछले कई मैचों से वेंकटेश अय्यर के बल्ले से भी रन नहीं निकल रहे थे. उन्होंने भी मुंबई के खिलाफ अर्धशतक बनाकर फॉर्म में आने के संकेत दे दिये हैं.