ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) शनिवार, 30 जुलाई को अपनी मंगेतर बेकी बोस्टन के साथ एक ग्लैमरस सेरेमनी में बायरन बे में शादी के बंधन में बंध गए। दोनों लगभग छह सालों से एक-दूसरे के साथ रिलेशनशीप में थे। ये जोड़ा साल 2020 में ही शादी करने वाला था, लेकिन कोरोना महामारी के चलते इनकी शादी पोस्टपोन होती चली गई। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको पैट कमिंस और उनकी पत्नी बेकी बोस्टन की लव स्टोरी बताने जा रहे हैं....
Pat Cummins-Becky Boston की लव स्टोरी
पैट कमिंस (Pat Cummins) और उनकी पत्नी बेकी बोस्टन की प्रेम कहानी फैंस के लिए इस बात का एक आइडल उदाहरण है कि प्यार की कोई हद नहीं होती है। उनकी लव स्टोरी लोगों को बताती है कि कैसे प्यार सभी बाधाओं को पार कर सकता है।
कमिंस क्रिकेट की दुनिया में एक लोकप्रिय और प्रसिद्ध व्यक्ति हैं, ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक होने के नाते, आपका ये जानना जरूरी है कि बेकी इंग्लैंड से हैं। क्रिकेट में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की राइवलरी जगजाहिर है। इसके बावजूद इनका प्यार किसी से छिपा नहीं। बेकी और कमिंस के बीच न केवल बॉर्डर गैप है, बल्कि उम्र का भी बड़ा फासला है। बेकी, पैट से तीन साल बड़ी हैं।
इस साल हुई थी Pat Cummins-Becky Boston की मुलाकात
कमिंस और बेकी की पहली मुलाकात 2013 में हुई थी और वह तब ही उनपर अपना दिल खो बैठे थे। पहले हर लव स्टोरी की तरह पहले इन दोनों के बीच दोस्ती हुई और फिर प्यार। इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे को 6 साल तक डेट किया। जिस तरह से उन्होंने बेकी को प्रपोज किया, उसे देखकर वो भी हक्का-बक्का रह गईं।
उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि कमिंस उन्हें पिकनिक स्पॉट पर ले गए थे और घुटनों के बल बैठकर शैंपेन की बोतल निकालकर उन्होंने फिल्मी अंदाज में शादी के लिए प्रपोज किया। इसी साल दोनों ने सगाई कर ली।
Pat Cummins शादी से पहले बनने थे पिता
कमिंस और बेकी 2020 में शादी के बंधन में बंधने वाले थे, लेकिन कोविड-19 की वजह से उनकी शादी नहीं हो पाई। हालांकि, वह इस सगाई कर चुके थे। वहीं, उन्हें पिछले साल अक्टूबर में कमिंस को पिता बनने की खुशखबरी मिली। 8 अक्टूबर को उनका एक बेटा हुआ जिसका नाम उन्होंने एल्बी रखा। अब बेटे के जन्म के 9 महीने बाद कमिंस और बैकी ने शादी की है।
कमिंस को पिछले दिसंबर में टिम पेन की जगह ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त गया था। सेक्सटिंग विवाद के कारण पेन को कप्तानी गंवानी पड़ी थी। जानकारी के लिए बता दें, कमिंस ने 2011 में 18 साल की बहुत कम उम्र में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था। टीम के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देते हुए हर बार जब वह खेलने के लिए निकले, तो उन्हें 2019 में सर्वश्रेष्ठ ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर के लिए एलन बॉर्डर मेडल से सम्मानित किया गया।