Rohit Sharma: साल 2023 ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस कभी नहीं भूल सकते. उन्होंने बीते साल विश्व टेस्ट चैंपियनशिप और विश्व कप 2023 में कमाल का प्रदर्शन किया और दोनों आईसीसी ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया. खास बात ये रही कि उन्होंने दोनों ही आईसीसी ट्रॉफी के फाइनल मैच में भारत को करारी शिकस्त दी. हालांकि साल 2024 की शुरुआत में कमिंस ने भारत को एक और गहरा ज़ख्म दिया है, जिसे रोहित शर्मा चाह कर भी नहीं भूल पाएंगे.
Rohit Sharma को दिया एक और झटका
दरअसल ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैच की टेस्ट सीरीज़ खेली थी, जिसमें कंगारुओं ने पाक को 3-0 से रौंद दिया और आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भारत को पछाड़ कर नंबर 1 बन गई. इस लिहाज़ से ये रोहित शर्मा के लिए एक और झटका माना जा रहा है. इससे पहले भारत आईसीसी टेस्ट रैंकिंग्स में नंबर 1 पर विराजमान था, लेकिन अब ताजा रैंकिंग्स के अनुसार ऑस्ट्रेलिया 118 अंक के साथ नंबर की बादशाहत को अपने नाम कर चुकी है.
कुछ ऐसा है आईसीसी टेस्ट रैकिंग्स का हाल
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग्स पर इस वक्त नज़र डाला जाए तो नंबर 2 पर भारत का कब्ज़ा है, जिसके पास 117अंक हैं. वहीं नंबर 3 पर इंग्लैंड 115 अंक के साथ विराजमान है. इसके अलावा नंबर 4 पर साउथ अफ्रीका 106 अंक के साथ मौजूद है, जबकि नंबर 5 पर न्यूज़ीलैंड की टीम हैं, जिसके पास 95अंक हैं. नंबर 6 पर पाकिस्तान है, जिसने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3-0 से टेस्ट सीरीज़ गंवाई हैं.
पाक के पास 92 अंक हैं. वहीं नंबर 7 पर श्रीलंका 79 अंक के साथ मौजूद है. 8वें नंबर पर वेस्टइंडीज़ के पास 77 अंक हैं, जबकि 9वें नंबर पर बांग्लादेश और 10वें स्थान पर ज़िम्बाब्वे की टीम हैं, बांग्लादेश के पास 51 अंक हैं,जबकि ज़िम्बाब्वे के खिलाफ 32 अंक हैं.
रोहित शर्मा के लिए खराब रहा साल 2023
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma)के लिए साल 2023 काफी निराशजनक रहा. उनकी कप्तानी में पहले भारत ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 गंवाया, जबकि विश्व कप 2023 फाइनल में भी भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथो 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. हालांकि हिटमैन साल 2024 में कई बड़ी उपलब्धियां दर्ज करना चाहेंगे और आने वाले टी-20 विश्व कप 2024 को अपने नाम करने की भरपूर कोशिश करेंगे.
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ पहले 2 टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया घोषित! मिले नए कप्तान और उपकप्तान, 5 खिलाड़ी करेंगे डेब्यू
यह भी पढ़ें: 45 साल की उम्र में इस दिग्गज खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, जीती है विश्वकप की ट्रॉफी