अगर हुआ आईपीएल 2020 का आयोजन तो क्या खेलेंगे पैट कमिंस? स्वयं कही ये बात
Published - 22 May 2020, 07:08 AM

Table of Contents
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस इंडियन प्रीमियर लीग में पूरे उत्साह के साथ खेलने के लिए बेकरार हैं. कमिंस का मानना है कि आईपीएल कोरोना वायरस महामारी के कारण लंबे ब्रेक के बाद मैदान पर दौड़ने वाले खिलाड़ियों के लिए एक सही मौका होगा.
आप सभी को याद दिला दे कि आईपीएल 2020 के ऑक्शन में पैट कमिंस सबसे महंगे बीके थे. कोलकाता नाइट राइडर्स ने पैट कमिंस को 15.50 करोड़ की मोटी रकम देकर अपने साथ जोड़ा था.
विश्व क्रिकेट में चलता है कमिंस के नाम का सिक्का
पैट कमिंस आज के तारीख में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में से एक हैं. बीते साल कमिंस अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सबसे ज्यादा 99 विकेट लेने में कामयाब रहे थे. कमिंस ने कहा कि वह कोलकाता नाइट राइडर्स टीम प्रबंधन के साथ लगातार संपर्क में हैं और उन्हें उम्मीद है कि आईपीएल 2020 खेला जाएंगा.
गुरूवार को एसईएन से बात करते हुए कमिंस ने कहा, "जब भी मैं टीम के मालिकों और वहां के स्टाफ से बात करता हूं, तब भी उन्हें वास्तव में भरोसा होता है कि इस साल किसी न किसी स्टेज पर खेला जा सकता है. मैं वास्तव में कई स्पष्ट कारणों से इसे खेलना चाह रहा था, उम्मीद है कि यह आगे बढ़ेगा."
विश्व कप से पहले बेहद जरुरी आईपीएल
कमिंस का मानना है कि टी20 विश्व कप से पहले आईपीएल खेलना खिलाड़ियों के लिए बहुत अच्छा होगा. दायें हाथ के तेज गेंदबाज को लगता है कि आईपीएल में खिलाड़ियों पर भार नहीं पड़ेगा क्योंकि प्रारूप ट्वेंटी 20 है. कमिंस ने कहा,
''कोविड-19 के बाद आईपीएलके साथ क्रिकेट में वापसी का सबसे बढ़िया और शानदार तरीके है. चूँकि यह एक टी20 फॉर्मेट है तो खिलाड़ियों को इससे अधिक परेशानी भी नहीं होगी. इस साल हमें विश्व कप की मेजबानी भी करनी है और उससे पहले हम जितना उच्च स्तरीय टी20 क्रिकेट खेलेंगे वह उतना फायदेमंद रहेगा.’’
इस महीने में खेला जा सकता है टूर्नामेंट
आईपीएल 29 मार्च से शुरू होना था लेकिन इसे अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है. अब ऐसी ख़बरें सामने आ रही हैं कि आईपीएल अक्टूबर-नवंबर में टी20 विश्व कप के स्थान पर बंद दरवाजों के पीछे खेला जा सकता है.
इस बीच, पैट कमिंस ने 16 आईपीएल मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 29.35 की औसत से 17 विकेट झटके हैं. दिनेश कार्तिक की अगुवाई वाली केकेआर को कमिंस से इस वर्ष दमदार प्रदर्शन की बहुत उम्मीद है.