KKR vs MI: पैट कमिंस (Pat Cummins) ने आईपीएल 2022 के 14वें मुकाबले में लीग के इतिहास की सबसे तेज फिफ्टी जड़ दी है। कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम मुंबई इंडियंस (KKR vs MI) मैच में पलटन के गेंदबाजों का कहर बन कर आए पैट कमिंस ने अपने दम पर ही केकेआर को मैच जितवा दिया है।
आज के इस मैच में कमिंस ने सिर्फ 14 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके और 5 छक्कों की बदोलत अर्धशतक बना दिया था। ऐसा करके पैट कमिंस (Pat Cummins) ने आईपीएल इतिहास में सबसे तेज फिफ्टी जमाने के रिकॉर्ड में के. एल राहुल के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है, राहुल ने भी साल 2018 में 14 गेंदों में फिफ्टी लगाई थी।
Pat Cummins ने उड़ाई मुंबई के गेंदबाजों की धज्जियां
आईपीएल 2022 में अपना पहला मुकाबला खेलने उतरे पैट कमिंस (Pat Cummins) ने गेंदबाजी में निराश करने के बाद बल्ले से दर्शकों को सालों-साल याद रहने वाली पारी खेल दी है। मुश्किल परिस्थिति में नंबर-7 पर बल्लेबाजी करने आए इस खिलाड़ी ने करिश्माई पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी है। कोलकाता बनाम मुंबई आईपीएल 2022 के 14वें मुकाबले में पैट कमिंस ने सिर्फ 15 गेंदों में 56 रन की पारी खेली है।
इतना ही नहीं सिर्फ 14 गेंदों में अर्धशतक पूरा करने के साथ ही पैट कमिंस ने (Pat Cummins) आईपीएल इतिहास में सबसे तेज फिफ्टी जमाने वाले बल्लेबाजों में के. एल राहुल की बराबरी भी कर ली है। पैट कमिंस ने यूसुफ पठान का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जिन्होंने साल 2014 में 15 गेंदों में फिफ्टी लगाने का रिकॉर्ड बनाया था।
KKR vs MI मैच का लेखा जोखा
पुणे के MCA स्टेडियम में खेले गए कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम मुंबई इंडियंस मैच को केकेआर ने बेहद शानदार अंदाज से अपने नाम कर लिया है। कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर ने मैच से पहले टॉस जीतकर मुंबई को पहले बल्लेबाजी करने न्योता दिया था। जहां मुंबई ने सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा की पारी की बदोलत 162 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसे केकेआर ने 5 विकेट रहते ही हासिल कर लिया। इस दौरान पैट कमिंस ने सिर्फ 15 गेंदों में 56 रन बना कर अपनी टीम को जीत दिलाई है। ये आईपीएल 2022 में कोलकाता की तीसरी जीत है, जबकि इस मैच के बाद मुंबई इंडियंस के खाते में 3 लगतार हार दर्ज हो चुकी है।