टेस्ट क्रिकेट में टिम पेन की कप्तानी छोड़ने के बाद ऑस्ट्रेलिया के नए कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) विश्व क्रिकेट के सबसे अच्छे तेज गेंदबाजों में से एक हैं. उन्होंने अपनी कप्तानी में एशेज सीरीज (Ashes 2021-22) में ऑस्ट्रेलिया को 2-0 से जीत हासिल की है. कमिंस ने लगभग पिछले 2 सालों से टेस्ट क्रिकेट में गेंदबाजों की रैंकिंग के टॉप पर अपना कब्ज़ा जमाये हुए हैं. कमिंस आईपीएल में पिछले 2 सालों से कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) टीम का हिस्सा थे. लेकिन ऑक्शन से पहले कोलकाता ने उन्हें रिलीज कर दिया था. लेकिन अब कोल्कता ने वापस उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया है.
आधी कीमत पर मिल गए KKR को Pat Cummins
पैट कमिंस (Pat Cummins) ने ऑक्शन में अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रूपये रखा था. कमिंस को लेकर जब नीलामी की दौर शुरू हुई तो कोलकाता नाईट राइडर्स और गुजरात जायंट्स के बीच बिडिंग वार शुरू हुई. बीच में जाकर आईपीएल की एक और नयी फ्रैंचाइजी लखनऊ टाइंस ने हाथ आजमाए. लेकिन आखिर में केकेआर ने 7.25 करोड़ रूपये की कीमत में उन्हें वापस अपने साथ जोड़ लिया. इससे पहले साल 2020 में कोलकात ने उनके लिए 14.50 की भारी रकम खर्च की थी. ऐसे में केकेआर के लिए यह एक फायदे का सौदा रहा.
कोलकाता नाईट राइडर्स ने कर दिया था रिलीज
इंटरनेशनल क्रिकेट में पेट कमिंस (Pat Cummins) के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) ने साल 2020 में 15.50 की भारी कीमत चुकाकर अपनी टीम में शामिल किया है. लेकिन IPL 2022 Auction से पहले कोलकाता ने उन्हें रिलीज कर दिया था. ऑक्शन से पहले सभी पुरानी आठ टीमों के पास अपने 4 खिलाड़ियों को रिटेन करने का मौका था. जिसके बाद कोलकाता ने वेंकटेश अय्यर (Venktesh Iyer), सुनील नरेन (Sunil Narine), आंद्रे रसल (Andre Russell) और वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) को अपने साथ जोड़े रखा था.
कमिंस (Pat Cummins) ने अभी तक के अपने आईपीएल करियर में 37 मुकाबलों में कुल 38 विकेट हासिल कर चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया का यह धाकड़ गेंदबाज गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी योगदान देने का क्षमता रखता है. आईपीएल में अभी तक उनके बल्ले से कुल 316 रन निकले हैं.