Pat Cummins: भारतीय टीम बॉर्डर ट्रॉफी के लिए नवंबर-दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी, जहां वह मेजबान के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। भारत के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। कंगारू कप्तान पैट कमिंस ने खुद को तरोताजा रखने के लिए क्रिकेट से 2 महीने का ब्रेक लिया है।
इसके साथ ही उन्होंने अब 2 खिलाड़ियों के नाम का ऐलान किया है, जिन्हें वह भारत के खिलाफ अपना मुख्य हथियार बनाने जा रहे हैं। कमिंस का जवाब जानने के बाद रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर की टेंशन बढ़ सकती है। क्या है मामला, आइए आपको बताते हैं?
Pat Cummins ने अपने खुफिया प्लान का किया खुलासा
- ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने कहा है कि इस साल के अंत में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज के दौरान ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन और मिशेल मार्श से गेंदबाजी की अधिक जिम्मेदारी निभाने की उम्मीद है।
- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज नवंबर में शुरू होगी।
"ग्रीन और मार्श को थोड़ी और जिम्मेदारी दी जा सकती है" - कमिंस
पैट कमिंस (Pat Cummins) ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा,
"टीम में एक ऑलराउंडर का होना फायदेमंद है। पिछले कुछ सालों में हमने इसका उतना इस्तेमाल नहीं किया जितना हमने सोचा था। यह अच्छी बात है। लेकिन इस गर्मी का सत्र अलग हो सकता है, उन्होंने कहा। हम ग्रीन और मार्श को गेंदबाजी में थोड़ी और जिम्मेदारी दे सकते हैं। ग्रीन जैसे खिलाड़ी ने शील्ड क्रिकेट में गेंदबाज के तौर पर शुरुआत की थी, लेकिन टेस्ट मैचों में उन्हें ज्यादा गेंदबाजी करने की जरूरत नहीं पड़ी। अब वह पहले से ज्यादा परिपक्व हो गए हैं। मुझे लगता है कि हम उन पर थोड़ा और भरोसा करेंगे।"
- 25 वर्षीय ग्रीन ने अब तक अपने करियर में 28 टेस्ट मैचों में 35.31 की औसत से 35 विकेट लिए हैं।
6 गेंदबाजी विकल्प होना अच्छी बात है- Pat Cummins
कमिंस ने आगे भारत के खिलाफ अपने बनाए हुए प्लान का खुलासा करते हुए कहा,
'पहला मुद्दा यह है कि क्या वे दोनों (ग्रीन और मार्श) सिर्फ अपनी बल्लेबाजी के दम पर शीर्ष छह में जगह बना पाते हैं। ऐसे में जरूरी नहीं कि आपके पास ऑलराउंडर हो, लेकिन 5वां बॉलिंग ऑप्शन होना बहुत बड़ा अंतर पैदा करता है। ग्रीन और मार्श (70 टेस्ट में 273 विकेट) के रूप में हमारे पास 6 बॉलिंग ऑप्शन हैं। यह अच्छा है, लेकिन टॉप छह बल्लेबाजों को उनकी बल्लेबाजी के आधार पर टीम में जगह मिलनी चाहिए।
भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा (नवंबर-जनवरी 2025)
- 22-26 नवंबर: पहला टेस्ट, पर्थ
- 6-10 दिसंबर: दूसरा टेस्ट, एडिलेड
- 14-18 दिसंबर: तीसरा टेस्ट, ब्रिसबेन
- 26-30 दिसंबर: चौथा टेस्ट, मेलबर्न
- 03-07 जनवरी: पांचवां टेस्ट, सिडनी
ये भी पढ़ें: IPL 2025 से पहले LSG में इस दिग्गज को शामिल करना चाहते हैं संजीव गोयनका, कोई भी कीमत देने को हैं तैयार