Pat Cummins ने भारत में आते ही काट दिए इस भारतीय खिलाड़ी के पर, माना जाता था दूसरा शोएब अख्तर
Pat Cummins ने भारत में आते ही काट दिए इस भारतीय खिलाड़ी के पर, माना जाता था दूसरा शोएब अख्तर

इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां सीजन शुरू होने से पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने पैट कमिंस (Pat Cummins) को टीम की कमान सौंपी थी। उनकी अगुवाई में खिलाड़ियों ने धमाकेदार प्रदर्शन कर सभी का दिल जीता। लेकिन इस बीच वह एक भारतीय खिलाड़ी को लगातार नजरअंदाज कर उनका करियर बर्बाद कर रहे हैं। आईपीएल 2024 का आधा सीजन खत्म हो चुका है और पैट कमिंस (Pat Cummins) ने अभी तक उस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया है, जिसे दूसरा शोएब अख्तर माना जाता था। 

Pat Cummins ने इस भारतीय खिलाड़ी का काटा टीम से पत्ता 

  • पैट कमिंस (Pat Cummins) ने आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के सात मुकाबलों में कप्तानी की है। इस दौरान टीम काफी मजबूत नजर आई है। उनकी अगुवाई में हैदराबाद ने पांच मैच जीते और आईपीएल 2024 अंक तालिका में तीसरा स्थान हासिल किया।
  • पैट कमिंस के नेतृत्व में बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने धमाकेदार प्रदर्शन किया है। हालांकि, इस बीच वह एक भारतीय खिलाड़ी को लगातार नजरअंदाज करते दिखाई दिए।
  • हैरान कर देने वाली बात यह है कि एक समय पर इस गेंदबाज को दूसरा शोएब अख्तर कहा जाता था। जिस खिलाड़ी की हम बात कर रहे हैं वो और कोई नहीं बल्कि टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमरान मलिक हैं।

अपनी गेंदबाजी से मचा सकता है धमाल

  • उमरान मालिक को आईपीएल 2024 का एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिल पाया है। जबकि आईपीएल 2022 में उन्होंने अपनी गेंदबाजी से धमाल मचा दिया था। उस सीजन उन्होंने 150 की रफ्तार से गेंदबाजी कर चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था।
  • इसके बाद उन्हें टीम इंडिया में शामिल किया गया और अपनी काबिलियत साबित करने का अवसर मिला। उमरान मलिक के करियर की शुरुआत अच्छी रही थी। लेकिन फिर उन्होंने अपनी लय खो दी और उन्हें टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया।
  • हालांकि, टीम में वापसी के लिए आईपीएल 2024 ही उनका एकमात्र विकल्प था, जो पैट कमिंस (Pat Cummins) की गलती के कारण बर्बाद होता दिख रहा है। दरअसल, आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन 2 जून से शुरू होने वाले T20 WC 2024 के लिए हो सकता है।
  • लेकिन अब कयास लगाए जा रहे हैं कि उमरान मलिक विश्व कप से बाहर हो सकते हैं। बात की जाए उनके करियर की तो उन्होंने 10 वनडे मैच में 13 विकेट झटकी है, जबकि टी20 इंटरनेशनल के 8 मैच में वह 11 विकेट निकाल चुके हैं।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां