विराट-ऋषभ या बुमराह नहीं, पैट कमिंस को सता रहा है भारत के इस छुपे रुस्तम का डर, पर्थ टेस्ट से पहले दिया बयान
Published - 21 Nov 2024, 05:42 AM

Table of Contents
Pat Cummins: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) की शुरुआत में कुछ ही समय शेष रह गया है। दोनों टीमें शुक्रवार को पर्थ के ऑप्टस मैदान पर आमने-सामने होंगी। इस टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया (Team India) के कई खिलाड़ियों को लेकर चर्चा है।
विराट कोहली (Virat Kohli) को पूरा ऑस्ट्रेलिया मीडिया कवर कर रहा है। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को लेकर भी कंगारू टीम योजना बना रही ही है। इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने एक और भारतीय खिलाड़ी की जमकर तारीफ की है।
Pat Cummins ने की टीम इंडिया के इस खिलाड़ी की तारीफ
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने काफी बार ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह को लेकर बयान दिए थे। उन्होंने कहा था कि उनकी टीम इन दोनों खिलाड़ियों के निपटने के लिए प्लान तैयार कर रही है। इसी बीच अब उन्होंने एक और भारतीय खिलाड़ी की तारीफों के पुल बांधे हैं। ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी हैं।
नीतीश कुमार रेड्डी को Pat Cummins ने बताया प्रतिभाशाली क्रिकेटर
पैट कमिंस ने नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) की तारीफ करते हुए उन्हें भारतीट क्रिकेट टीम का प्रतिभाशाली क्रिकेटर बताया है। रेव स्पोर्ट्स की खबर के अनुसार पैट कमिंस ने नीतीश कुमार रेड्डी को लेकर कहा, "वह एक प्रभावशाली युवा खिलाड़ी है। उसने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ज्यादा गेंदबाजी नहीं की है लेकिन वह गेंद को स्विंग कराना जानता है। वह वास्तव में एक प्रतिभाशाली किड है।" बता दें कि पैट कमिंस और नीतीश कुमार रेड्डी, दोनों ही आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबद की ओर से खेलते हैं।
पर्थ टेस्ट में डेब्यू कर सकते हैं नीतीश कुमार रेड्डी
नीतीश कुमार रेड्डी की बात करें तो उनकी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में डेब्यू होने की संभावनाएं जताई जा रही है। पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया तीन गेंदबाज और एक स्पिनर के साथ उतर सकती है। जिसके चलते नीतीश कुमार रेड्डी को प्लेइंग 11 का हिस्सा बनाया जा सकता है। वह निचले क्रम में आकर बल्लेबाजी करना भी जानते हैं। पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने भी रेड्डी को पहले टेस्ट में खिलाने की राय दी थी।
यह भी पढ़ेंः दीपक चाहर ने भरी जवानी में किया संन्यास का फैसला, अब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट छोड़ करेंगे ये काम