"उसे शांत रखना होगी नहीं तो..." Rishabh Pant की वापसी देख घबराए पैट कमिंस, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले दिया बयान
"उसे शांत रखना होगी नहीं तो..." Rishabh Pant की वापसी देख घबराए पैट कमिंस, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले दिया बयान

Rishabh Pant: ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इस समय टेस्ट क्रिकेट में सभी टीमों के लिए सर दर्द बने हुए हैं। उन्होंने जिस तरह से बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़कर टेस्ट क्रिकेट में वापसी की, उससे हर कोई हैरान है। इस घातक खिलाड़ी के टीम इंडिया (Team India) में होने से कोई भी विपक्षी टीम भारत से टेस्ट क्रिकेट में भिड़ना नहीं चाहती। अब ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने भी ऋषभ पंत को लेकर अपना डर जाहिर किया है।

यह भी पढ़ेंः रोहित शर्मा ने ऋषभ पंत को दी धमकी

Rishabh Pant से घबराई ऑस्ट्रेलिया

टीम इंडिया ने जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2021 में लगातार दूसरी बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) अपने नाम की थी, तो उसमें ऋषभ पंत का योगदान सबसे अधिक था। अब ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने भी इस बात को स्वीकारा है। इसके साथ ही उन्होंने न्होंने इस साल के अंत में होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में इस तेजतर्रार विकेटकीपर बल्लेबाज को ‘शांत’ रखने की जरूरत पर जोर दिया है।

Pat Cummins ने Rishabh Pant को लेकर क्या कहा

ऋषभ पंत के बारे में बात करते हुए पैट कमिंस ने कहा,

‘वह एक ऐसा खिलाड़ी है जिसका पिछली कुछ सीरीज में बहुत बड़ा प्रभाव रहा है और हमें उसे शांत रखने की कोशिश करनी होगी। हर टीम में एक या दो ऐसे खिलाड़ी होते हैं जो मैच का रुख बदल सकते हैं। आप जानते हैं, हमारे पास ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श जैसे खिलाड़ी हैं। मुझे लगता है कि इन खिलाड़ियों के साथ वे आक्रामक होने जा रहे हैं। अगर आप थोड़ा भी चूकते हैं तो वे इसके लिए तैयार रहेंगे।’

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ Rishabh Pant का प्रदर्शन

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऋष पंत का बल्ला जमकर बोला है। 2021 बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों में 68.50 की औसत से 274 रन बनाए थे। जिसमें गाबा के मैदान पर खेली गई 89 रनों की नाबाद पारी भी शामिल है। वहीं अभी तक पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 12 पारियों में 62.40 की औसत से 624 रन बनाए जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 159 रन रहा है।

यह भी पढ़ेंः IND vs BAN: दूसरे टेस्ट से पहले फैंस के लिए बुरी खबर, ये धाकड़ बल्लेबाज अचानक हो गया बाहर