Pat Cummins: आईपीएल 2024 (IPL 2024) में अभी तक एक से बढ़कर एक दिल थाम देने वाले मैच देखने को मिले हैं. लेकिन,इस टूर्नामेंट का अभी तक सबसे रोमांचक मुकाबला गुरूवार को हैदराबाद और राजस्थान (SRH vs RR) के बीच खेला गया. किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि SRH आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर 1 रन से जीत सकती है.
लेकिन, स्विंग के सुल्तान भुवनेश्वर कुमार ने यह करिश्मा कर दिखाया. इस मैच में मिली जीत के बाद कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) काफी खुश नजर आए और खिलाड़ियों की तारीफ में जमकर कसीदें पढ़े.
जीत के बाद Pat Cummins ने दी बड़ी प्रतिक्रिया
- पैट कमिंस (Pat Cummins) ने आईपीएल 2024 में कमाल की कप्तानी की है. उन्होंने 17वें सीजन में अपने गेंदबाजों का बखूबी इस्तेमाल किया है. इतना ही नहीं. मुश्किल परिस्थिति में वह खुद गेंदबाजी करने के लिए आ जाते हैं. 19वें ओवर में जीत के लिए राजस्थान को 22 रन चाहिए थे.
- उन्होंने खुद पर भरोजा किया और पूरा अनुभव झोंकते हुए सिर्फ 7 रन दिए. जहां मैच पूरी तरह से SRH की ओर पलट गया, वहीं बचा कुचा काम अंत में भुवनेश्वर कुमार ने पूरा कर दिया.
- उन्होंने घातक गेंदबाजी करते हुए 6 गेंदों में 13 रन डिफेंट किए जिसकी वजह से हैदराबाद 1 रन से मैच जीतने में सफल रही. मैच के प्रेजेंटेशन के दौरान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने कहा,
''एक अद्भुत मैच था. यह टी20 क्रिकेट है जिसमें कुछ भी हो सकता है, भुवी ने आखिरी गेंद पर अंजाम दिया. आप बीच में कुछ विकेट लेने की कोशिश करते हैं. नटराजन अच्छे यॉर्कर गेंदबाज हैं, सौभाग्य से हमें कुछ विकेट मिले.
यहां कुछ मैच खेले, सोचा कि 200 रन का लक्ष्य हासिल किया जा सकता था. वह (नीतीश रेड्डी) परिस्थितियों को बहुत अच्छी तरह से प्रस्तुत करता है, वह अद्भुत है, क्षेत्ररक्षण में शानदार है, गेंद के साथ भी कुछ ओवर में अपना योगदान देता हैं.''
नीतीश रेड्डी ने खेली तूफानी पारी
- मात्र 20 साल के बैटिंग ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से फैंस का दिल जीत लिया है. उन्होंने एक बार फिर राजस्थान के खिलाफ 42 गेंदों में नाबाद 76 रनों की विस्फोटक पारी खेली. उनकी इस पारी में 3 चौके और 8 गगनचुबी छक्के भी देखने को मिले. जिसकी वजह के हैदराबाज 200 रनों का आंकड़ा पार करने में सफल रही.
आखिरी ओवर में SRH ने ऐसे जीता मैच
राजस्थान को जीतने के लिए आखिरी ओवर में 6 गेंदों में 13 रन चाहिए थे. क्रीज पर रोवमैन पॉवेल और आर अश्विन बैटिंग कर रहे थे. लेकिन, उन्होंने 13 रन बनाने के लिए दोनों खिलाड़ियों की नाक में नकेल कस दी.
पहली गेंद : अश्विन ने 1 रन लेकर रोवमैन पॉवेल को स्ट्राइक दें दी.
दूसरी गेंद: पॉवेल ने 2 रन
तीसरी गेंद: फिल्डिंग से खिलवाड़ करते हुए रोवमैन पॉवेल ने चौका जड़ दिया
'चौथी गेंद : तेजी से दौड़ते हुए 2 रन चुरा लिए.
पांचवी गेंद : 2 रन लेने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल दी. इंडर्ज होने के बाद मैच को कुछ देख के लिए रोकना पड़ा.
छठी गेंद : आखिरी गेंद पर जीत के लिए 1 गेंद में 2 रन चाहिए थे. भुवनेश्वर ने सीधा लॉ फुलटॉस किया जो सीधा रोवमैन पॉवेल के पैड पर जा लगा. रिप्ले में देखा गया कि वह LBW थे. यहां से SRH ने इस हारे हुए मैच को अपने पक्ष में कर लिया.