"टॉस पर ही...", वर्ल्ड कप 2023 का चैंपियन बनकर पैट कमिंस ने खोला राज, फाइनल में इस दांव से भारत को दी मात

author-image
Rubin Ahmad
New Update
"टॉस पर ही...", वर्ल्ड कप 2023 का चैंपियन बनकर Pat Cummins ने खोला राज, फाइनल में इस दांव से भारत को दी मात

Pat Cummins: विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच मुंबई के वानखेड़े में खेला गया. पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टीम इंडिया निर्धारित 50 ओवरों में ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 241 रनों लक्ष्य रखा.वहीं इस लक्ष्य का सामना करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट के नुकसान पर 43 ओवर में ही हासिल कर लिया. इस मैच में मिली जीत के बाद कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने खुशी का इजहार करते हुए बड़ी प्रतिक्रिया दी.

जीत के बाद Pat Cummins ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

publive-image Pat Cummins

पैट कमिंस (Pat Cummins) ने जब से कप्तानी की कमान संभाली है. जब से उन्होंने टीम का स्थर गिरने नहीं दिया. इस साल भारत को हराकर WTC का फाइनल जीता. एशेज सीरीज में इंग्लैंड को मात दी और भारत को वनडे विश्व कप में हराकर 2023 का टाइटल अपने नाम कर लियाय. उन्होंने इस मैच के बाद अपनी टीम के खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए कहा,

'''हम टूर्नामेंट में अधिकतर बार बल्लेबाज़ी कर के आए थे लेकिन हमने सोचा आज बल्लेबाज़ी करना ज़्यादा बेहतर रहेगा. पिच समय के साथ धीमी हो रही थी लेकिन हेड ने अच्छी बल्लेबाज़ी की.और गेंदबाज़ी में भी हमने अच्छा प्रदर्शन किया. 300 के स्कोर तक में भारत को रोकना इस विकेट पर अच्छा होता और हम उन्हें 240 पर रोकने में ही सफल हो गए.

मार्नस और ख़ासकर ट्रैविस ने वही किया जो वे करते आए हैं. ट्रैविस पहले चोटिल थे लेकिन मेडिकल टीम की सहायता से हम उन्हें वापस ला पाए और जिस तरह का उन्होंने योगदान दिया वह काबिल ए तारीफ़ है. भारत में क्रिकेट को लेकर जुनून अलग ही स्तर पर है. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के बाद विश्व कप जीतना अविश्वसनीय है.''

पैट कमिंस ने गेंदबाजी में जीता दिल

Pat Cummins Pat Cummins of Australia unsuccessfully appeals for the LBW of Kuldeep Yadav of India during the ICC Men's Cricket World Cup India 2023 Final between India and Australia at Narendra Modi Stadium on November 19, 2023 in Ahmedabad, India.

फाइनल मुकाबले में पैट कमिंस (Pat Cummins) ने शानदार कप्तानी से साथ-साथ अच्छी गेंदबाजी भी की. उन्होंने 10 ओवरनों में सिर्फ 34 रन दिए और 2 बड़े विकेट अपने नाम किए. उन्होंने सेट बल्लेबाज विराट कोहली और श्रेयस अय्यर को आउट किया. जहां से पूरा मैच पलट गया. यहां भारत उबर नहीं पाया. जिसकी वजह से ऑस्ट्रेलिया ने अंत में यह मैच अपने नाम कर लिया.

यह भी पढ़े: VIDEO: पीएम मोदी ने पैट कमिंस को थमाई ट्रॉफी, ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप जीत के बाद काटा बवाल, जश्न से भारत के जख्मों पर छिड़का नमक

pat cummins World Cup 2023 IND vs AUS 2023