VIDEO: नाथन लायन के जज्बे को सलाम, देश के लिए 1 पैर पर लंगड़ाते हुए की बल्लेबाजी, तो फूट-फूट कर रोए पैट कमिंस

Published - 02 Jul 2023, 06:03 AM

Nathan Lyon के जज्बे को सलाम, देश के लिए 1 पैर पर लंगड़ाते हुए की बल्लेबाजी, तो फूट-फूट कर रोए पैट कम...

Nathan Lyon: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही एशेज़ सीरीज़ का दूसरा मुकाबला लॉर्ड्स में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने चौथे दिन का खेल खत्म होने से पहले इंग्लैड के सामने 371 रनों का लक्ष्य रखा है. हालांकि मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया के फिरकी स्पिनर नाथन लायन (Nathan Lyon)ने अपनी बल्लेबाज़ी से सबको चौंका दिया. जिसकी विडियो वायरल हो रही है. क्रिकेट फैंस उनके हौसले को सलाम कर रहे हैं. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खिया बिखेर रहा है.

लड़खड़ाते हुए देश के लिए की बल्लेबाज़ी

Nathan lyon

दरअसल मैच में फील्डिंग के दौरान ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लायन (Nathan Lyon) चोटिल हो गए थे. जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए उन्होंने बल्लेबाज़ी भी की. ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में जब 9विकेट गिर गए थे तब नाथन लायन लड़खड़ाते हुए बल्लेबाज़ी करने पहुंच गए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि नाथन लायन, जब बल्लेबाज़ी करने जा रहे हैं तो इस दौरान स्टेडियम में बैठे दर्शकों ने भी उनके हौसले को सलाम किया और ताली बजाकर उनकी हौसला अफज़ाई भी करते हुए दिखे.

फील्डिंग के दौरान लगी थी चोट

Nathan lyon
दरअसल मैच के दूसरे दिन नाथन लायन (Nathan Lyon)को फील्डिंग के दैरान चोट लगी थी. कैच पकड़ते समय उनके घुटने में तेज़ी से गेंद लगी थी. जिसके बाद उन्हें तीसरे दिन मैदान पर बैसाखी के सहारे आता हुआ देखा गया था. जब ऑस्ट्रेलियाई टीम को बल्लेबाज़ी की ज़रूरत पड़ी तब उन्होंने लड़खड़ाते पांव से मैदान पर जाकर बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया जिसे इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों ने भी काफी पसंद किया. नाथन लायन (Nathan Lyon) ने इस दौरान 4 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी. बाद में वे तेज़ गेंदबाज़ स्टूअर्ट ब्रॉड का शिकार हो गए.

मैच का हाल

Nathan lyon
एशेज़ सीरीज़ के दूसरे मुकाबले में पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 416 रन बनाए थे. जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 325 रन ही बना सकी थी. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 279 रन बनाए थे और इंग्लैड की टीम को 371 रनों का लक्ष्य दिया था. इंग्लैंड को मुकाबले जीतने के लिए 371 रन बनाने होंगे. इंग्लैंड की टीम 4 विकेट खोकर 114 रन पर बल्लेबाज़ी कर रही है. बता दें कि पांच मैच की खेली जा रही टेस्ट सीरीज़ में ऑस्ट्रेलिया 1-0 की बढ़त बनाए हुए है.

यह भी पढ़ें: सट्टेबाजों के हाथों बिके जय शाह, अब BCCI पर होगा इन्हीं का राज, रोहित-विराट जैसे बड़े खिलाड़ियों पर लेंगे फैसला

Tagged:

ENG vs AUS Nathan Lyon Ashes 2023
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.