New Update
Pat Cummins: आईपीएल 2024 में मैच नंबर 35 दिल्ली कैपिटल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया. इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए हैदराबाद ने विशाल स्कोर खड़ा किया. हैदराबाद ने 266 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. जिसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने 67 रनों से मुकाबला गंवाया. जीत के बाद पोस्ट मैच इंटरव्यू का हिस्सा बने पैट कमिंस ने अपने खिलाड़ियों की तारीफ की है. इसके अलावा उन्होंने जीत का श्रेय किसी बल्लेबाज की जगह गेंदबाज को दिया.
Pat Cummins ने दिल्ली को रौंदकर दिया बयान
- दिल्ली को 90 रनों से धवस्त करने के बाद पैट कमिंस ने आने वाले मैचों के लिए हुंकार भर दी है. जीत के बाद उन्होंने अपने गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा,
- "यहाँ अच्छा रिकॉर्ड है, क्रिकेट का एक और शानदार खेल. इसे जारी रखने की जरूरत है. पावरप्ले में गेंदबाजों के लिए ज्यादा कुछ नहीं था. जब गेंद नरम हो गई तो गेंदबाजों के लिए यह बेहतर हो गया.'
- उन्हें (सभी बल्लेबाजों) बल्लेबाजी करते हुए देखकर बहुत उत्साहित हूं, लेकिन दूसरे हाफ में गेंदबाजी करने का मौका मिला. हम वास्तव में गेंद के साथ अनुशासित थे, गेंदबाजों ने अपनी योजनाओं पर काम किया"
ऐसा था मैच का हाल
- पहले बल्लेबाज़ी करते हुए हैदराबाद ने 7 विकेट खोकर 266 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. हेड ने 32 गेंद 89 रनों की पारी खेली थी. उनके अलावा अभिषेक ने भी तूफानी पारी खेलते हुए 46 रन बनाए.
- इसके अलावा शाहबाज़ अहमद ने भी 29 गेंद में 59 रनों की पारी खेली. लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की ओर से ज़ैक फ्रेज़र ने 18 गेंद में धुआंधार 65 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद अभिषेक पोरेल ने 22 गेंद में 22 रन बनाए. हालांकि दिल्ली को 67 रनों से मुकाबला गंवाना पड़ गया.
शानदार कप्तानी कर रहे हैं Pat Cummins
- आईपीएल में पहली बार कप्तानी कर रहे पैट कमिंस कमाल की कप्तानी कर रहे हैं. कमिंस ने साल 2024 में अब तक खेले गए 8 मैच में कमाल का प्रदर्शन किया है.
- उन्होंने इस साल अपनी कप्तानी से एसआरएच की टीम में जान फूंक दी है. इस मैच में 67 रनों से मिली जीत के बाद एसआरएच 7 मैच में 5 जीत के साथ अंक तालिका में नंबर 2 पर विराजमान हो गई है.
ये भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले घातक फॉर्म में लौटा ये ऑलराउंडर, ना चाहकर भी अगरकर अब देंगे टीम इंडिया में मौका