फैंस के लिए बुरी खबर, विदेशी दौरे से पहले कप्तान हुआ चोटिल, वर्ल्ड कप 2023 में खेलने पर भी सस्पेंस

author-image
Nishant Kumar
New Update
IND vs AUS: फैंस के लिए बुरी खबर, विदेशी दौरे से पहले कप्तान हुआ चोटिल, वर्ल्ड कप 2023 में खेलने पर भी सस्पेंस

IND vs AUS: भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले मेजबान भारतीय टीम की ऑस्ट्रेलिया से कड़ी परीक्षा होगी। क्योंकि 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले वनडे वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया का मुकाबला ताकतवर ऑस्ट्रेलिया से होगा। दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 22 सितंबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज के बाद दोनों टीमें वर्ल्ड कप खेलेंगी। हालांकि इस सीरीज से पहले ही ऑस्ट्रेलियाई टीम की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। क्या है मामला आइये आपको बताते है...

IND vs AUS सीरीज से चूकेंगे पैट कमिंस

IND vs AUS
दरसअल कप्तान पैट कमिंस के सीरीज से चूकने की संभावना है क्योंकि वह कलाई की चोट से जूझ रहे हैं। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान को हाल ही में खत्म हुई एशेज सीरीज में कलाई में गंभीर चोट लगी थी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक इस बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं दी है।

लेकिन ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के दावों के मुताबिक, कमिंस चोट के कारण भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच वनडे सीरीज से चूक जाएंगे। पिछले दो महीनों में छह टेस्ट खेल चुके पैट कमिंस को भी आराम की जरूरत बताई जा रही है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अगले सप्ताह भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर सकता है।

ऑस्ट्रेलिया के बहुत बड़ा झटका

Pat Cummins

आपको बता दें कि अगर पैट कमिंस भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं खेल पाते हैं तो कंगारू टीम के लिए बड़ा झटका होगा। क्योंकि कुछ ही दिनों बाद वर्ल्ड कप 2023 शुरू हो जाएगा। ऐसे में अगर टीम अपने नियमित कप्तान के बिना खेलती है तो उन्हें परेशानी हो सकती है। मालूम हो कि वर्ल्ड कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS)की टीमें 8 अक्टूबर को आमने-सामने होंगी। दोनों के बीच ये मैच चेन्नई में खेला जाएगा।

वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा

1. 22 सितंबर, शुक्रवार-मोहाली, दोपहर 1.30 बजे से
2. 24 सितंबर, रविवार- इंदौर, दोपहर 1.30 बजे से
3. 27 सितंबर, बुधवार - राजकोट, दोपहर 1.30 बजे से

टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा

1. 23 नवंबर, गुरुवार - विजाग, शाम 7 बजे से
2. 26 नवंबर, रविवार, त्रिवेन्द्रम, शाम 7 बजे से
3. 28 नवंबर, मंगलवार, गुवाहाटी, शाम 7 बजे से
4. 1 दिसंबर, शुक्रवार, नागपुर, शाम 7 बजे से
5. 3 दिसंबर, रविवार, हैदराबाद, शाम 7 बजे से

ये भी पढ़ें : हार्दिक पांड्या ने अपने ही जिगरी दोस्त के पीठ में घोपा छुरा, IPL के बाद टीम इंडिया से अचानक खत्म किया करियर!

pat cummins ind vs aus