'भारत ही मेरा...', SRH का कप्तान बनते ही अपने देश को भूले पैट कमिंस, दिया ऐसा बयान, ऑस्ट्रेलियाई फैंस का खौल उठेगा खून

Published - 05 Mar 2024, 06:23 AM

pat cummins called india his second home as soon as he became the captain of srh in ipl 2024

Pat Cummins: आईपीएल 2024 (IPL 2024) में जब सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने पैट कमिंस पर पैसों का खजाना लुटाकर अपनी टीम से जोड़ा तभी से ही ये कयास लगने लगे थे कि फ्रेंचाइजी का मैनेजमेंट एडेन मार्करम को कप्तानी से हटाकर उन्हें अपना नया कप्तान नियुक्त करेगा. लोगों की ओर से लगाई गई ये अटकलें अंत में सही भी साबित हुई और 4 मार्च को एसआरएच ने इस बात पर मुहर लगा दी और आगामी आईपीएल सीज़न के लिए अपना कप्तान पैट कमिंस को घोषित कर दिया. कप्तान बनते ही इस खिलाड़ी ने भारत को लेकर बड़ी बात कह दी है, जो शायद ऑस्ट्रेलियाई फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आएगा. उनका ये बयान इस वक्त चर्चा में है.

Pat Cummins ने कप्तान बनते ही भारत को लेकर दिया बड़ा बयान

ज़ाहिर है कि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने पिछले कुछ समय से अपनी कप्तानी से खासा प्रभावित किया है. उनके लिए साल 2023 किसी यादगार साल से कम नहीं है. वहीं साल 2024 की शुरुआत में ही उन्हें बड़ी ज़िम्मेदारी सौंपी गई है, जो उनके लिए बड़ी उपलब्धि भी मानी जा रही है. कप्तान बनने के बाद पैट कमिंस ने अपने एक बयान में कहा है कि “ भारत मेरा दूसरे घर के जैसा है, मैं यहां आईपीएल की वजह से अधिक समय व्यातीत करता हू” कमिंस का ये बयान सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.

एसआरएच ने खेला था दांव

आईपीएल 2024 से पहले 19 दिसंबर साल 2023 को दुबई में मिनी ऑक्शन का आयोजन किया गया था, जिसमें कमिंस सबसे महंगे बिकने वाले दूसरे खिलाड़ी बने थे. उनके पीछे आरसीबी ने भी दांव खेला था, लेकिन अंत में बाज़ी सनराइजर्स हैदराबाद ने मारी और उन्हें 20.50 करोड़ रुपये में खरीद कर अपनी टीम का हिस्सा बनाया था.

हालांकि कमिंस पहली बार आईपीएल में कप्तानी करते हुए नज़र आएंगे. इससे पहले कमिंस साल 2018 में मुंबई इंडियंस का हिस्सा रह चुके हैं, जबकि तीन साल उन्होंने लगातार केकेआर के लिए भी अपनी सेवाएं दी है. आईपीएल में 42 मैच खेलने वाले कमिंस के नाम 45 सफलताएं दर्ज हैं.

साल 2023 को बना चुके हैं यादगार

Pat Cummins

कमिंस के लिए साल 2023 काफी लाजवाब रहा. उन्होंने दो आईसीसी ट्रॉफी को ऑस्ट्रेलिया की झोली में डाला. उन्होंने इंग्लैंड में आयोजित हुए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारत को मात देकर ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमाया था. इसके बाद अक्टूबर नवंबर में भारत में खेले गए वनडे विश्व कप पर कब्ज़ा जमा कर इतिहास रच दिया. हालांकि आईपीएल 2024 उनके लिए एक नई परिक्षा होने वाली है.

ये भी पढ़ें: “बीवी हो तो ऐसी”, मिचेल स्टार्क की पत्नी एलिसा हीली ने RCB की नाक में किया दम, तो फैंस ने दिए अजीबो-गरीब रिएक्शन

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया का दूसरा वरुण एरोन है ये घातक तेज गेंदबाज, 157kmph की रफ्तार से फेंकी गेंद, फिर भी रोहित ने टीम से निकाला

Tagged:

IPL 2024 ind vs aus pat cummins SRH