"उन दोनों की वजह से...", KKR से 20वें ओवर में हारने के बाद भड़के Pat Cummins, इन खिलाड़ियों पर फोड़ा ठीकरा
"उन दोनों की वजह से...", KKR से 20वें ओवर में हारने के बाद भड़के Pat Cummins, इन खिलाड़ियों पर फोड़ा ठीकरा

Pat Cummins: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) से पहले हुई नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद ने पैट कमिंस को 20.50 करोड़ में खरीदा था. इसके बाद एडन मार्करम को हटाकर टीम की कमान कमिंस को सौंपी गई. एसआरएच ने सोचा था कि कमिंस (Pat Cummins) टीम की दिशा और दशा बदल पाएंगे लेकिन सीजन के पहले मैच में ऐसा नहीं हो सका. केकेआर के खिलाफ कोलकाता के इडेन गार्डेन में खेले गए एक बेहद रोमांचक मैच में एसआरएच (KKR vs SRH) को 4 रन से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद पैट कमिंस ने क्या कहा आईए जानते हैं.

Pat Cummins का बयान

  • पैट कमिंस (Pat Cummins) ने कहा, ये एक बेहतरीन और अद्भुत मैच था जो आखिरी गेंद तक गया. हम दुर्भाग्शाली रहे की जीत नहीं सके. मैं टीम के प्रदर्शन से खुश हूँ.
  • आंद्रे रसेल ने बेहतरीन बल्लेबाजी की. वो जब अपने रंग में होता है तो फिर उसे गेंद डालना काफी मुश्किल होता है. हां, हम कुछ गेंद से बेहतर जरुर कर सकते थे.
  • बड़े स्कोर का पीछा करते हुए हम क्लासेन और शाहबाज की वजह से मैच में वापस आए. हमने मैच में इतना नजदीक आने के बारे में नहीं सोचा था.
  • हमने विपक्षी टीम के घर में जिस तरह प्रदर्शन किया उससे खुश हूँ. कुछ जगहों पर सुधार की जरुरत है जिसपर हम अगले मैचों में काम करेंगे.

ये भी पढ़ें- “अगर वो होता तो…”, ऋषभ पंत को पंजाब से हारने के बाद आई इस सीनियर खिलाड़ी की याद, बताया कहां हुई चूक

इन खिलाडियों का प्रदर्शन रहा बेहतरीन

  • केकेआर और एसआरएच के बीच खेले गए इस मैच में दोनों तरफ से कई शानदार प्रदर्शन देखने को मिले.
  • केकेआर की तरफ से फिल साल्ट ने 40 गेंदों में 54, आंद्रे रसेल ने 25 गेंदों में 64, रमनदीप सिंह ने 17 गेंदों में 35 रन बनाए.
  • वहीं गेंदबाजी में केकेआर के लिए हीरो रहे हर्षित राणा. आखिरी ओवर में 12 रन डिफेंड करने वाले इस 22 साल के गेंदबाज ने 4 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट लिए.
  • रसेल ने भी 2 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट लिए.
  • बात अगर एसआरएच की करें तो टीम की तरफ से टी नटराजन सबसे शानदार गेंदबाज रहे. उन्होंने 4 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट लिए.
  • मयंक मार्कंडे ने 4 ओवर में 39 रन देकर 2 विकेट लिए.
  • बल्लेबाजी में हैदराबाद के लिए हेनरिक क्लासेन सबसे प्रभावी रहे. लगभग मैच जीता देने वाले इस बल्लेबाज ने 29 गेंदों में 8 छक्के लगाते हुए 63 रन की पारी खेली.
  • कप्तान कमिंस (Pat Cummins) बतौर खिलाड़ी खास प्रभाव नहीं डाल पाए.

मैच पर एक नजर

  • हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था.
  • केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 208 रन बनाए थे.
  • एसआरएच 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 204 रन ही बना सकी और मैच 4 रन से हार गई.
  • आंद्रे रसेल को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया.

ये भी पढ़ेंVIDEO: KKR के नए-नवेले गेंदबाज ने मयंक अग्रवाल के साथ की बदतमीजी, फैंस ने सोशल मीडिया पर लगा डाली क्लास