Pat Cummins को बनाया गया ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम का नया कप्तान, Steve Smith को मिली ये नई जिम्मेदारी

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Pat Cummins appointed Australia’s new Test captain

8 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच शुरू होने वाली एशेज सीरीज से पहले ही पैट कमिंस (Pat Cummins) को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है. टिम पेन (Tim Paine) के टेस्ट फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ने के बाद लगातार नए मेजबान को लेकर चर्चा बनी हुई थी. इस रेस में कई बड़े खिलाड़ियों का नाम भी सामने आ रहा था. जिसमें पैट कमिंस (Pat Cummins) का नाम सबसे आगे था. हालांकि अब ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम के नए कप्तान से जुड़ी अटकलें खत्म हो चुकी हैं.

तेज गेंदबाज के हाथों में सौंपी गई टेस्ट टीम की कप्तानी

 Pat Cummins

दरअसल दुनिया के नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज को शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया का नया टेस्ट कप्तान घोषित किया गया है. टिम पेन का नाम सेक्स मैसेज स्कैंडल में आने के बाद वो लगातार सुर्खियों में थे. ऐसे में जब उन्होंने कप्तानी छोड़ी तो उसके बाद इस दौड़ में स्टीव स्मिथ जैसे खिलाड़ियों का भी नाम सामने आ रहा था.  लेकिन, आखिर में ये बाजी तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) जीतने में कामयाब रहे. उनके पक्ष में कई पूर्व दिग्गज क्रिकेटर भी थे.

इसके साथ ही कंगारू टेस्ट टीम के पूर्व कप्तान रह चुके स्टीव स्मिथ (Steve Smith)  को उप-कप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है. ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट इतिहास में 65 साल बाद ये नजारा देखने को मिल रहा है जब किसी तेज गेंदबाज को टीम के मेजबानी की कमान मिली है. इससे पहले साल 1956 में रे लिंडवेल ने एक मैच में कंगारू टीम के लिए मेजबानी का जिम्मा संभाला था. उनसे पहले 1900 के दशक में मॉन्टी नोबेल और जैक राइडर जैसे तेज गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान बने थे.

ऐशेज सीरीज होगा तेज गेंदबाज का पहला असाइन्समेंट

 Pat Cummins-Steve Smith

बता दें कि पैट कमिंस (Pat Cummins) के कंधों पर बतौर टेस्ट कप्तान ये पहली जिम्मेदारी है जो एशेज सीरीज होगी. इस सीरीज की शुरूआत 8 दिसंबर से होगी जो ऑस्ट्रेलिया की धरती पर खेली जाएगी. कमिंस ऑस्ट्रेलिया के 47वें टेस्ट कप्तान होंगे. 17 नवंबर 2011 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ महज 18 साल की उम्र में उन्होंने टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला था. 28 साल के हो चुके इस खिलाड़ी के हाथ में पहली बार टेस्ट कप्तानी की कमान सौंपी गई है.

28 साल के इस तेज गेंदबाज के टेस्ट करियर की बात करें तो अब तक उन्होंने 34 टेस्ट मैच खेले हैं. 65 पारियों में उन्होंने 21.59 की औसत से 164 विकेट अपने नाम किए हैं. उनके नाम सबसे तेज गति से 150 टेस्ट विकेट लेने का कारनामा है. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन एक पारी में 23 रन देकर 6 विकेट लेना रहा है. पारी में 5 बार वो 5 या उससे अधिक विकेट हासिल कर चुके हैं. मैच में एक बार 10 विकेट की भी उपलब्धि उनके नाम है.

pat cummins steve smith tim paine