PAK vs AUS: पैट कमिंस ने पाकिस्तान पहुंचते ही सिक्योरिटी को लेकर दिया बड़ा बयान, बताया कैसा हो रहा है महसूस

author-image
Rahil Sayed
New Update
पैट कमिंस बने सबसे अधिक कमाई करने वाले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर, वॉर्नर-स्मिथ को भी छोड़ा पीछे

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) पूरे स्क्वाड के साथ पाकिस्तान सरज़मीं पर रविवार सुबह पहुंच गए है. दरअसल, 24 साल बाद ऑस्ट्रेलिया पाकिस्तान दौरे पर गया है. जहां ऑस्ट्रेलिया पहले 3 मैचों की टेस्ट सीरीज़ पाकिस्तान से खेलेगी, फिर उसके बाद दोनों टीम 3 मैचों की वनडे सीरीज़ भी खेलेंगी. वहीं एकमात्र T20I भी AUS-PAK के बीच सबसे आखिर में खेला जाएगा. इतने सालों के बाद पाकिस्तान पहुंची ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए, काफी टाइट सिक्योरिटी की व्यवस्था की गई थी. जिस पर पैट कमिंस (Pat Cummins) ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है.

पाकिस्तान की सिक्योरिटी पर बोले Pat Cummins

Pat Cummins

24 सालों के लंबे समय के बाद पाकिस्तान पहुंची ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए 4000 जवानों के साथ कई और ज़बरदस्त इंतज़ाम भी टाइट सिक्योरिटी के लिए किए गए हैं. वहीं पाकिस्तान की सरज़मीं पर पहुंचने के बाद ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुरक्षा को लेकर बड़ा बयान दिया है और बताया है कि इतनी ज़बरदस्त सिक्योरिटी में वह कैसा फील (महसूस) कर रहे हैं. पैट कमिंस (Pat Cummins) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि,

"मैं अविश्वसनीय रूप से सुरक्षित महसूस करता हूं. पीसीबी द्वारा वास्तव में हमारी अच्छी देखभाल की गई है. आगमन पर, बहुत सुरक्षा थी. हम फ्लाइट से सीधे होटल आए थे."

आगे कमिंस ने कहा कि,

"हमारे यहां बहुत अच्छा सेट-अप किया गया है. हम ट्रेनिंग और मैच के लिए ही बाहर जाएंगे और बाकी समय हम होटल तक ही सीमित रहेंगे. यह सुकून देने वाला है और हम वास्तव में भाग्यशाली हैं कि हम इतने सारे जवानों से घिरे हुए हैं. ऐसी बहुत सी चीजें हैं जो हमारे द्वारा उपयोग की जाने वाली चीज़ों से थोड़ी भिन्न हो सकती हैं, लेकिन हम जानते हैं कि इसका ध्यान रखा गया है, इसलिए हम यहां वास्तव में आनंद ले सकते हैं."

पाकिस्तान का दौरा करने पर भी कमिंस ने दिया बयान

pat-cummins

इतने लंबे समय के बाद पाकिस्तान का दौरा करने पर भी पैट कमिंस ने अपनी प्रतिक्रिया स्पष्ट रूप से दी है. ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान (Pat Cummins) ने कहा कि,

"पाकिस्तान एक अविश्वसनीय क्रिकेट राष्ट्र है। हम यहां वापस आने के लिए खुद को भाग्यशाली महसूस कर रहे हैं क्योंकि एक पूरी पीढ़ी को यहां कोई क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिला है."

आपको बता दें कि इससे पहले आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान का दौरा वर्ष 1998 में किया था. जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 3 मैचों की टेस्ट श्रृंखला 1-0 से हराने के बाद, 3 मैचों की वनडे सीरीज़ में भी क्लीन स्वीप किया था. इस बार भी ऑस्ट्रेलिया ऐसा ही कुछ कारनामा करना चाहेगी.

pat cummins Pakistan Cricket Team pak vs aus austrailia cricket team PAK vs AUS 2022 Austrailia Tour of Pakistan 2022