वर्ल्ड कप के बीच ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट में मचा भूचाल, वॉर्नर को नज़रअंदाज कर इस खिलाड़ी को सौंपी ODI की कप्तानी

Published - 18 Oct 2022, 04:44 AM

New Australian ODI Captain - Pat Cummins Aaron finch

Pat Cummins: आरोन फिंच ने हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी. उसके बाद से टीम में वनडे कप्तान की जगह खाली थी. ऐसे में डेविड वार्नर के नए कप्तान होने को लेकर कयास लगाये जा रहे थे. लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार की सुबह टी20 वर्ल्ड कप के दौरान ही अपने नए कप्तान की घोषणा कर दी है. टेस्ट क्रिकेट में टीम की कमान संभाल रहे पैट कमिंस को ही वनडे क्रिकेट का कप्तान बनाया गया है.

Pat Cummins को मिली अहम जिम्मेदारी

Pat Cummins
Pat Cummins

हालिया दौर में पैट कमिंस का प्रदर्शन अपने चरम पर है और टेस्ट क्रिकेट में बेहतर प्रदर्शन के चलते अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप 2023 को ध्यान में रखते हुए वनडे क्रिकेट की कमान सौंप दी गयी है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने बयान में कहा,

"क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया बोर्ड ने कमिंस को ऑस्ट्रेलिया का 27वां एकदिवसीय कप्तान बनने का समर्थन किया है, जो पिछले महीने प्रारूप से संन्यास लेने वाले आरोन फिंच की जगह लेंगे."

कप्तानी मिलने के बाद कमिंस ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का शुक्रिया करते हुए कहा की वो इस बड़ी जिम्मेदारी मिलने पर अपने आपको भाग्यशाली महसूस कर रहे हैं. इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा,

"मैंने फिंच के अंडर में खेलने का पूरा आनंद लिया है और उनके नेतृत्व से बहुत कुछ सीखा है. हम बहुत भाग्यशाली हैं कि हमारे पास एकदिवसीय टीम में काफी अनुभव और टैलेंट है."

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के हाई परफॉर्मेंस ईजीएम बेन ओलिवर ने कहा, "हम बहुत भाग्यशाली हैं कि सभी प्रारूपों में कई बेहतरीन लीडर मौजूद हैं."

वार्नर थे कप्तानी के अहम दावेदार

हाल ही में कई दिग्गज खिलाड़ियों ने डेविड वार्नर की कप्तानी पर लगे प्रतिबंध को हटाने की सिफारिश की थी जिसमें पैट कमिंस का नाम भी शामिल था. कमिंस ने साफ़ तौर पर वार्नर को कप्तान बनाने की गुजारिश करते हुए रोटेशन पॉलिसी का भी जिक्र किया था. उन्होंने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को कहा था की वो बेहतर वर्ल्ड बैलेंस के लिए रोटेशन-टाइप पॉलिसी आजमा सकती है जिसमें वार्नर जैसे अनुभवी खिलाड़ी को भी कप्तानी का अवसर मिल सके. बता दें की फिंच के इस्तीफा देने के बाद से ही वार्नर का नाम कप्तानी के लिए सबसे आगे चल रहा था.

शायद कप्तानी का प्रतिबंध अब भी है जारी

david warner and aaron finch

ऐसा माना जा रहा है की डेविड वार्नर पर बॉल टेम्परिंग की वजह से चला आ रहा कप्तानी पर बैन अब भी जारी है. इसी बैन की वजह से वो इंटरनेशनल क्रिकेट टीम या बिग बैश जैसी ऑस्ट्रेलियाई लीग में भी कप्तान या उप-कप्तान की भूमिका नहीं निभा सकते है. क्रिकेट के कई दिग्गजों के कप्तानी पर मिले समर्थन के बाद भी ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने उनको कप्तानी का दावेदार नहीं माना क्योंकि वर्तमान सीए नियमों के अनुसार, एक बार जब खिलाड़ी गलती से सजा स्वीकार कर लेता है तो उसे चुनौती नहीं दी जा सकती है.

Tagged:

Team Australia pat cummins david warner