पैट कमिंस की दो साल बाद IPL 2024 में होगी घर वापसी, इस टीम से साथ खेलते हुए आएंगे नज़र   

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Pat Cummins की दो साल बाद IPL 2024 में होगी घर वापसी, इस टीम से साथ खेलते हुए आएंगे नज़र   

IPL 2024: भारत में अगले साल आईपीएल (IPL 2024) का 17वां सीजन शुरु होने जा रहा है. जिसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI ने तैयारियां शुरु कर दी है. फैंस बड़ी बेसब्री से दुनिया की सबसे घरेलू टी20 लीग IPL का इंतजार कर रहे हैं. इस बार क्रिकेट प्रेमियों को उन दिग्गज खिलाड़ियों को भी देखने को मिल सकता है. जो पिछले कुछ सालों से इंजरी और निजी कारणों के चलते आईपीएल का हिस्सा नहीं बन पाए थे.

मगर इस बार इन खिलाड़ियों ने हिस्सा लेने का मन बना लिया. वह IPL 2024 के सीजन को किसी भी हाल में मिस नहीं करना चाहते हैं. वहीं एक धाकड़ प्लयेर की 2 साल बाद आईपीएल में वापसी होने जा रही है जो गेंद और बल्ले से मैच करिश्मा करने का दमखम रखता है.

 IPL 2024 में 2 साल बाद होगी वापसी

Fan gifts Pat Cummins his Kolkata Knight Riders shirt from 2015 ahead of Mumbai ODI - India Today

BCCI मिनी ऑक्शन में इस बार बदलाव करने जा रहा है. इस बार नीलामी भारत में नहीं बल्कि विदेश (दुबई) में 19 दिसंबर को आयोजित की जा सकती है. इस बार फ्रेंचाइजी के पर्स में जबरदस्त इजाफा किया गया. हर एक टीम के लिए पर्स वैल्यू को बढ़ाकर 100 करोड़ की सीमा तय की जा सकती है.

IPL 2024 में फैंस के लिए खुशी की बात यह कि कई विदेशी खिलाड़ी इस बार आईपीएल में वापसी कर सकते हैं. इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) का भी नाम शामिल है.

कमिंस ने 2022 में बिजी शेड्यूल के चलते अपना ड्राफ्ट से वापस ले लिया था. मगर IPL 2024 की नीलामी से पहले खबर सामने आ रही है कि वह इस बार IPL 2024 में अपना ड्रॉफ्ट के भेज सकते हैं. बता दें कि पैट कमिंस KKR की तरफ से खेलते हुए नजर आ सकते हैं.

Pat Cummins का ऐसा रहा है IPL करियर

Pat Cummins IPL 2022

पैट कमिंस (Pat Cummins) के  IPL करियर की बात करें तो उन्होंने अपने आईपीएल करियर में अब तक 42 मैच खेले हैं और उन्होंने 30.16 की औसत के साथ 45 विकेट लिए हैं, प्रति ओवर लगभग 8.54 रन दिए हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत आंकड़ा 4/34 है.

बता दें कि आईपीएल नीलामी 2022 में कोलकाता फ्रेंचाइजी ने 7.25 करोड़ रुपये में उन्हें खरीदा था.  पैट कमिंस अपना आखिरी आईपीएल मैच मुंबई के खिलाफ के खिलाफ खेला था. इस मैच में उन्होंने 3 विकेट हासिल किए थे. अगर उनकी IPL 2024 में दोबारा वापसी होती है. तो वह एक बार फिर फैंस को बल्ले और गेंद से एंटरटेन करते हुए नजरआएंगे.

यह भी पढ़े; BCCI ने बजाया IPL 2024 का बिगुल, भारत नहीं बल्कि इस देश में होगा आयोजन! सामने आई 4 बड़ी बातें

pat cummins kkr IPL 2024