"सिर्फ मैं ही नहीं..." प्लेऑफ़ की रेस से बाहर होने पर बौखलाए पैट कमिंस, एक-एक कर गिनाई कमियां
Published - 02 May 2025, 11:57 PM | Updated - 03 May 2025, 12:11 AM

Table of Contents
शुक्रवार को अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस के साथ खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के 51वें मुकाबले में पैट कमिंस (Pat Cummins) की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों करारी शिकस्त लगी। पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल एंड कंपनी नेए 224 रन बनाए। जवाब में एसआरएच ने स्कोरबोर्ड पर 186 रन लगाए। इस हार के साथ ही हैदराबाद प्लेऑफ़ की रेस से बाहर हो गई। ऐसे में चलिए जानते हैं कि मैच गंवा देने के बाद कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने क्या कुछ कहा?
Pat Cummins हुए निराश

गुजरात टाइटंस के खिलाफ मिली हार से सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) निराश नजर आए। पोस्ट मैच सेरेमनी के दौरान उन्होंने टीम के प्रदर्शन को लेकर बात की और कहा कि,
"गेंदबाजी के दौरान हम पावरप्ले में बिल्कुल भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। हमने अधिक रन ख़र्च किए। मैं इसके लिए दोषी था। हमने 20 रन ज़्यादा दे दिए। हमने कुछ ख़राब गेंदें भी की और साथ ही कुछ कैच भी छोड़े जो हमें भारी पड़ गया। यह विकेट अच्छी थी और अंत में हमारे गेंदबाज़ों ने एक ऐसे टोटल पर रोक दिया था जहां से हमारे बल्लेबाज़ मैच बना सकते थे।"
गुजरात टीम की तारीफ़ों के बांधे पुल
पैट कमिंस (Pat Cummins) ने बात को आगे बढ़ाते हुए गुजरात टाइटंस के बल्लेबाजों की तारीफ की। उन्होंने कहना है कि,
"वे बेहतरीन बल्लेबाज हैं। वे कुछ भी गलत नहीं करते। अगर आप खराब गेंद फेंकते हैं, तो वे उसका पूरा फायदा उठाते हैं। अभिषेक शर्मा ने अच्छी बल्लेबाजी की। अंत में नितीश ने अच्छा प्रदर्शन किया। हमने बल्लेबाजों के लिए बहुत कुछ छोड़ दिया। हम कुछ उम्मीदें बनाए रख सकते हैं। यहां (अहमदाबाद) का माहौल काफ़ी अच्छा है और यहां खेलना हमेशा सुखद अनुभव रहता है।"
ऐसा रहा GT vs SRH मैच का हाल
टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई गुजरात टाइटंस को शुभमन गिल और साई सुदर्शन की जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए संयुक्त 87 रन बनाए। 6.5 ओवर में युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन के आउट हो जाने के बाद जोस बटलर ने मोर्चा संभाले रखा और अर्धशतकीय पारी खेल टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया। उनके बल्ले से 37 गेंदों में 64 रन निकले।
इस दौरान उनकी शुभमन और वॉशिंगटन सुंदर के साथ क्रमशः 52 और 57 रन की साझेदारी हुई। जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने भी पारी का अच्छा आगाज किया। सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के बल्ले से 74 रन निकले। हालांकि, उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका, जिसके चलते एसआरएच 186 रन ही बना सकी और 38 रनों से हार झेली।
यह भी पढ़ें: इंडियन प्रीमियर लीग को तगड़ी टक्कर दे रही है ये घरेलू लीग, खिलाड़ियों पर हो रही है जमकर पैसों की बारिश
Tagged:
pat cummins IPL 2025 GT VS SRH