"Umran Malik जरूर तोड़ सकते हैं शोएब अख्तर का रिकॉर्ड", भारतीय क्रिकेटर ने कर दी भविष्यवाणी

Published - 19 May 2022, 11:44 AM

IPL 2022: उमरान मलिक से लेकर जोस बटलर तक... इन खिलाड़ियों पर हुई सीजन के अंत में अवॉर्डस की बरसात

Umran Malik: आईपीएल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेल रहे तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) ने पूरी दुनिया को अपनी रफ्तार का दीवाना बना दिया है। एक लंबे अरसे के बाद भारतीय क्रिकेट में एक ऐसा खिलाड़ी आया है जो लगातार 150 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकता है। ऐसे में 22 वर्षीय को अबतक दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का रिकॉर्ड तोड़ने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। इसी कड़ी में परवेज रसूल ने भी इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है।

Umran Malik को लेकर परवेज रसूल का बयान

Vijay Hazare Trophy 2019-20, Round 7: Round-up

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने साल 2003 में इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए 161.3 किलोमीटर की रफ्तार से गेंद फेंकी थी। उनका ये रिकॉर्ड 19 साल बाद भी कोई गेंदबाज नहीं तोड़ पाया है। लेकिन अब जिस प्रकार उमरान मलिक (Umran Malik) आग उगलती हुई गेंदों से बल्लेबाजों को हक्का बक्का कर रहे हैं, उससे लगता है कि उमरान मलिक शोएब अख्तर का रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब हो सकते हैं। इसकी वकालत जम्मू कश्मीर के क्रिकेटर परवेज रसूल ने भी कर दी है। रसूल ने कहा,

उमरान मलिक जिस तरह से आईपीएल 2022 में गेंदबाजी कर रहे हैं मुझे लगता है कि वो जल्द ही शोएब अख्तर का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। उमरान एक अद्भुत प्रतिभा है और वे आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। भारतीय क्रिकेट के लिए ये अच्छे संकेत है कि उमरान मलिक जैसी प्रतिभाएं सामने आ रही हैं।

Umran Malik ने फेंकी थी IPL के इतिहास की दूसरी सबसे तेज गेंद

Kamran Akmal on Umran Malik

गौरतलब है कि उमरान मलिक (Umran Malik) ने आईपीएल 2022 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलते हुए 5 मई को मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में 157 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से गेंद डाली थी। जो कि आईपीएल के इतिहास की दूसरी सबसे तेज गेंद है। इसके अलावा विकेट चटकाने के मामले में भी उमरान लगातार टॉप-5 में बने हुए हैं।

इसके साथ ही वे एक सीजन में 20 या उससे अधिक विकेट लेने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय गेंदबाज बने, इससे पहले ये रिकॉर्ड जसप्रीत बुमराह के नाम था। इस साल उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन गुजरात टाइटंस के खिलाफ 5 विकेट चटका कर किया था।

Tagged:

IPL 2022 IPL2022 Umran malik Umran Malik Latest News Umran Malik latest update
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.