चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ियों ने बनाया महेंद्र सिंह धोनी के पद्म भूषण मिलने का जश्न, धोनी के साथ किया कुछ ऐसा कि हर कोई रह गया हैरान
Published - 06 Apr 2018, 08:07 AM

इंडियन प्रीमियर लीग का 11 वां संस्करण कल से शुरू हो रहा है. कल वानखड़े स्टेडियम में ओपनिंग सेरेमनी के बाद दो साल बाद वापसी कर रही चेन्नई सुपर किंग और मुंबई इंडियंस के बीच मैच खेला जाएगा. इस सीजन भी चेन्नई की कमान महेंद्र सिंह धोनी संभाल रहे हैं. गौरतलब है कि चेन्नई के कप्तान महेंद्र धोनी को अभी हाल ही में पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
इसका जश्न चेन्नई सुपर किंग के पूरे टीम मेम्बर्स ने भी मनाया है. चेन्नई की पूरी टीम ने भी धोनी के सम्मान में एक छोटी सी पार्टी कर वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है. वीडियो को साझा करते वक़्त लिखा है कि "कर्नल महेंद्र सिंह धोनी के सम्मान में केक कटिंग." वीडियो में पहले टीम के कोच स्टीफन फ्लेमिंग पहले सबको संबोधित करते दिख रहे हैं इसके बाद धोने केक काटते हैं. फिर शरू होती है रैना व भज्जी समेत अन्य खिलाडियों की मस्ती. वैसे पहले भी देखने को मिला है कि धोनी जिस टीम में होते है वहां खिलाडियों में शानदार तालमेल देखने को मिलता है.
Tagged:
चेन्नई सुपर किंग्स महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल 11