कोहली को फिट करने के लिए टीम इंडिया में हो रहे हैं लगातार बदलाव, पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने दिया बड़ा बयान

Published - 30 Jul 2022, 04:28 PM

कोहली को फिट करने के लिए टीम इंडिया में हो रहे हैं लगातार बदलाव, पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने दिया बड़ा...

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी पार्थिव पटेल (Parthiv Patel) ने टीम इंडिया में हो रहे बदलाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. दरअसल भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच 29 जुलाई को खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय बैटिंग ऑर्डर में बदलाव देखने को मिला. मैच से पहले कयास लगाए जा रहे थे कि कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग की शुरुआत ऋषभ पंत कर सकते हैं, लेकिन भारतीय थिंक टैंक ने सूर्यकुमार यादव को पारी की शुरुआत करने के लिए भेजकर सबको चौंका दिया.

Parthiv Patel ने दिया बड़ा बयान

Parthiv Patel

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को खराब फॉर्म के चलते आराम दिया है. कोहली वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है. जिसकी वजह से इंडिया के बैटिंग ऑर्डर में लगातार चेंज देखने को मिल रहे हैं. वहीं विराट की गैर-मौजूदगी में श्रेयस अय्यर को नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए देखा जा रहा है. इस बारे में क्रिकबज पर बात करते हुए पार्थिव पटेल (Parthiv Patel) ने कहा,

'जो कुछ भी बदलाव हम देख रहे हैं ये इसलिए हो रहे हैं, क्योंकि भारत विराट कोहली को प्लेइंग इलेवन में फिट करना चाहता है. मैं चाहूंता था कि विराट कोहली वनडे सीरीज खेलें. फॉर्म में वापस आना एक आसान विकल्प है. 50 ओवर और बहुत समय है, जहां आप अपने 70-80 रन बना सकते हैं जैसे शिखर धवन या शुभमन गिल ने किया था.'

विराट को वेस्टइंडीज खिलाफ देखना चाहते थे पार्थिव

Virat Kohli rested in T20 series vs WI
Virat Kohli rested in T20 series vs WI

टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली इन दिनों फॉर्म में नहीं है, लेकिन हर कोई उन्हें मैदान पर खेलते हुए देखना चाहता है. हालांकि ऐसा होना पाना संभव नहीं है, क्योंकि टीम में बने रहने के लिए खिलाड़ी का फॉर्म में होना बेहद जरूरी होता है. चाहे वो किंग कोहली ही क्यों ना हो, बता दें कि विराट ने साल 2019 से कोई शतकीय पारी नहीं खेली है. जिसकी वजह से उन्हें टीम से बाहर निकाले जाने की मांग उठने लगी.

वहीं पार्थिव पटेल (Parthiv Patel) ने क्रिकबज पर बातचीत के दौरान कहा कि वो चाहते थे कि वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में विराट कोहली वापसी करें, क्योंकि इस फॉर्मेट से उन्हें फॉर्म में वापस आने के लिए समय मिलता.

Tagged:

Parthiv Patel IND vs WI 1st T20 Parthiv Patel latest statement Parthiv Patel latest news
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर