सूर्या-हार्दिक नहीं, संजू सैमसन को इस भारतीय दिग्गज ने माना टीम इंडिया का सबसे बड़ा दुश्मन, दे डाला ऐसा बयान 

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Parthiv Patel told Sanju Samson the reason for the defeat in the third T20 Against West Indies

Sanju Samson:टीम इंडिया वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 5 मैच की टी-20 सीरीज़ खेल रही है. जिसका दूसरा मुकाबला गुयाना में खेला गया. इस मैच में भारतीय बल्लेबाज़ तिलक वर्मा को छोड़कर किसी भी बल्लेबाज़ ने अर्धशतक नहीं जमाया. जिसकी वजह से टीम इंडिया को हार सामना करना पड़ा. भारतीय टीम को मिली हार के बाद अब पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने संजू सैमसन (Sanju Samson को लेकर खरी खोटी सुनाई हैं. ये दिग्गज खिलाड़ी संजू के प्रदर्शन से नाखुश दिखें और उन्होंने तल्ख लहजे का इस्तेमाल किया है.

Sanju Samson पर भड़के भारतीय दिग्गज

Parthiv Patel

दरअसल संजू सैमसन ने इस मैच में निराशजनक बल्लेबाज़ी की, वह गैरज़म्मेदार बल्लेबाज़ की तरह स्टंप आउट हो गए, जिसको लेकर टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी पार्थिव पटेल भड़क चुके हैं. उन्होंने कहा कि संजू सैमसन (Sanju Samson) वह खिलाड़ी हैं जिनको मौका मिलने की बाते हमेशा होती रहती है. लेकिन जब उन्हें मौका मिलता है तब वह उसे भुनाने में असफल साबित होते हैं. संजू के पास एक बड़ा मौका था उनको साबित करने का लेकिन वह इसमें नाकाम रहे. हालांकि उन्होंने वनडे में अच्छा खेल दिखाया है.

तिलक वर्मा की तारीफ में पढ़े कसीदे

Tilak Varma

हालांकि पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज़ पार्थिव पटेल तिलक वर्मा की बल्लेबाज़ी से काफी खुश दिखें. उन्होंने उभरते हुए खिलाड़ी की तारीफ में कहा कि, "जिस तरह से तिलक वर्मा ने स्ट्राइक रोटेट की और फिरकी गेंदबाजों के खिलाफ रिवर्स स्वीप शॉट खेला. कवर के उपर से छक्के लगाए. उन्होंन अपनी बल्लेबाजी के दौरान दिखाया कि उनके पास कितनी रेंज हैं". बता दें कि तिलक वर्मा ने दूसरे मुकाबले में 51 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली थी. उन्होंने अपना पहला इंटरनेशनल अर्धशतक जमाया.

 टी-20 में फ्लॉप साबित हुए संजू सैमसन

Sanju Samson अब तक खेले गए दोनों ही मुकाबले में संजू सैमसन (Sanju Samson) फ्लॉप साबित हुए हैं. उन्होंने पहले टी-20 मैच में 11 रन बनाए थे, जबकि दूसरे टी-20 मैच में उन्होंने 7 रनों की पारी खेली थी. वहीं मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 152 रन बनाए थे. वहीं वेस्टइंडीज़ ने 7 गेंद शेष रहते ही लक्ष्य हासिल कर लिया और 5 मैच की खेली जा रही सीरीज़ में 2-0 से आगे हो गई.

यह भी पढ़ें: भारत से अचानक छिनी रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज की मेजबानी, अब इस देश में होगा आयोजित, चौंकाने वाली है वजह

Parthiv Patel Sanju Samson Tilak Varma WI vs IND