केएल राहुल, संजू सैमसन या जितेश शर्मा, कौन होना चाहिए T20 वर्ल्ड कप में भारत का विकेटकीपर, पार्थिव पटेल ने लिया चौंकाने वाला नाम

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
केएल राहुल, संजू सैमसन या जितेश शर्मा, कौन होना चाहिए T20 World Cup 2024 में भारत का विकेटकीपर, पार्थिव पटेल ने लिया चौंकाने वाला नाम

टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) की उलटी गिनती शुरू हो गई है। 2 जून को टूर्नामेंट का पहला मुकाबला खेला जाएगा। इसमें हिस्सा लेने वाली सभी टीमों ने अपनी-अपनी तैयारी शुरू कर दिया है। इस बीच क्रिकेट पंडित भी टीम को लेकर अपनी राय पेश करते नजर आए। वहीं, हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी पार्थिव पटेल ने भी बताया कि केएल राहुल, संजू सैमसन और जितेश शर्मा में से किसको टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) टीम में शामिल किया जाना चाहिए।

T20 World Cup 2024 में मिलना चाहिए इस विकेटकीपर को मौका 

T20 World Cup 2024

पूर्व भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज और कमेंटेटर पार्थिव पटेल का मानना है कि युवा खिलाड़ी जीतेश शर्मा को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में जगह देनी चाहिए। उनकी मुताबिक जीतेश शर्मा में आक्रमक बल्लेबाजी करने की काबिलियत है। पार्थिव पटेल ने दावा किया, 

“अगर टीम को निचले क्रम में बल्लेबाजी करनी पड़ती है तो उसको एक घातक बल्लेबाज के जरूरत पड़ सकती है। जिस तरह से जीतेश शर्मा खेलता है, वो टीम के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है और मुझे लगता है कि बीसीसीआई उसको विश्व कप टीम में जगह देने के बारे में भी सोच रही है।”

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

अक्षर पटेल को बताया T20 World Cup 2024 के लिए रवींद्र जडेजा से बेहतर 

Ravindra Jadeja

पार्थिव पटेल ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए रवींद्र जड़ेजा और अक्षर पटेल में से बेहतर खिलाड़ी को चुना। उनका कहना है कि इस भले ही रवींद्र जडेजा एक शानदार ऑलराउंडर हैं लेकिन टी20 के लिए अक्षर पटेल भारत के लिए सही विकल्प है। उन्होंने कहा, 

“अक्षर पटेल की ताकत वह सटीकता है, जिसके साथ वह गेंदबाजी करते हैं। वह ज्यादातर समय स्लॉट में गेंदबाजी नहीं करते हैं। यदि आप उसे हिट चाहते हैं, तो आपको अपने पैरों का उपयोग करके उसे हिट करा होगा या फिर जगह बनाना होगा। और जिस गति से वह गेंदबाजी करते हैं, उसके कारण उनके खिलाफ पैरों का उपयोग करना आसान नहीं है। वह ऐसे प्लेयर हैं, जो हर जगह प्रदर्शन कर सकते हैं।”

गौरतलब है कि रवींद्र जडेजा ने पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज खेली थी, लेकिन इस दौरान उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था। वहीं, हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज में अक्षर पटेल की प्रभावशाली गेंदबाजी देखने को मिली है, जबकि इसमें उन्हें बल्लेबाजी करे का मौका नहीं मिल सका। लिहाजा, अब यह देखना दिलचस्प होगा कि अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा में से किसको वर्ल्ड कप टीम में जगह मिल सकती है?

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

kl rahul Sanju Samson jitesh sharma T20 World Cup 2024