"मुझे लगता है विराट कोहली..." एशिया कप 2022 में विराट कोहली की भूमिका पर दिग्गज ने किया बड़ा खुलासा

author-image
Shivam Rajvanshi
New Update
3 ऐसे रिकॉर्ड जिन्हें बनाने के लिए विराट कोहली को लेना पड़ेगा दूसरा जन्म, अब तो फॉर्म भी बन चुकी है सफलता में रोड़ा

Virat Kohli: एशिया कप 2022 और आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2022 की तैयारी को देखते हुए टीम इंडिया संतुलित टीम के चयन के लिए काफी मेहनत कर रही है. टी20 फॉर्मेट में हालिया महीनों में जितने भी मैच खेले गये हैं सभी में आपको नए चेहरे देखने को मिले है. इसके अलावा कुछ खिलाड़ियों की टीम में बल्लेबाज़ी के क्रम को लेकर भी बदलाव किये गये हैं. वेस्टइंडीज़ के दौरे पर भी टीम की नयी ओपनिंग जोड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और सूर्यकुमार यादव देखने को मिली थी.

टी20 सीरीज के पांचवें मैच में भी एक नयी सलामी जोड़ी ईशान किशन (Ishan Kishan) और श्रेयस अय्यर के तौर पर देखने को मिली. ऐसे में टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने एक बार फिर कहा है की केएल राहुल के फिटनेस पर अभी तस्वीर साफ नहीं है और इसी के चलते आगामी टूर्नामेंट में कोहली (Virat Kohli) आपको टीम के लिए ओपनिंग करते हुए भी दिखाई दे सकते हैं.

पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज़ ने Virat Kohli पर दिया बयान

publive-image

भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज़ पार्थिव पटेल ने भारत के चौथे मैच में जीत के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) के एशिया कप में जिम्मेदारी पर एक बयान दिया है. उनके अनुसार ज़िम्बाब्बे दौरे पर राहुल को टीम में नहीं चुना गया है.

अगर वो एशिया कप तक भी उपलब्ध नहीं होते हैं तो उनकी जगह विराट कोहली (Virat Kohli) को आप ओपनिंग की जिम्मेदारी दे सकते हैं. इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा,

'कोहली ओपनर के एल राहुल को रिप्लेस कर सकते हैं. राहुल की फिटनेस उनके लिए चुनौती रही है. जिम्बाब्वे दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम में राहुल को शामिल नहीं किया गया है.

ऐसे में एशिया कप में राहुल की जगह पर आप विराट कोहली को टीम के लिए सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका निभाते हुए देख सकते हैं.'

परफेक्ट ओपनिंग जोड़ी की तलाश में टीम इंडिया

publive-image

भारतीय टीम इस साल एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप जीतने की पूरी कोशिश करेगी. टीम रोहित शर्मा के साथ उनके एक जोड़ीदार के लिए अभी भी तलाश कर रही है. हाल ही में इंडियन टीम में लगभग हर सीरीज में एक नयी जोड़ी का इस्तेमाल किया गया है. इस साल ओपनिंग में 7 अलग अलग खिलाड़ियों को आजमाया जा चुका है. इसमें रोहित शर्मा - ईशान किशन, ईशान किशन - श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन - रोहित शर्मा, रोहित - सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा- ईशान किशन शामिल हैं.

बता दें की विराट कोहली ने आखिर बार साल 2021 में इंडियन के लिए इंग्लैंड के विरुद्ध सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका निभाई थी. उन्होंने अभी तक 8 बार टीम के लिए ओपनिंग की जिम्मेदारी निभाई है. अपनी वापसी पर एक बार फिर से कोहली ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं बशर्ते टीम में केएल राहुल अगर फिट ना हों.

Virat Kohli team india Parthiv Patel asia cup T20 World Cup