पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने मौजूदा समय में टीम इंडिया के दिग्गज स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) के टी20 विश्वकप में चयन को लेकर बयान दिया है। भारतीय टीम इस समय इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले 20 ओवर फॉर्मेट के वर्ल्डकप की कवायदों में जुटी हुई है, द्विपक्षीय सीरीज में लगातार टीम के कॉम्बिनेशन को पुख्ता करने के लिए बदलाव किए जा रहे हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में रविचंद्रन अश्विन की वापसी हुई है, जो की लंबे समय से चयन के दायरे से बाहर नजर आ रहे थे।
पार्थिव पटेल ने R Ashwin को लेकर की भविष्यवाणी
वेस्टइंडीज दौरे पर टी20 शृंखला के लिए जब टीम इंडिया का ऐलान हुआ तो उसमें सबसे ज्यादा चौंकाने वाला नाम दिग्गज रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) का था। क्योंकि उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला पिछले साल हुए टी20 विश्वकप में खेला था। ऐसे में उनके टीम में सिलेक्शन को लेकर सवाल उठ रहे थे। इसी कड़ी में क्रिकबज के माध्यम पर पार्थिव पटेल से अश्विन के टी20 विश्वकप 2022 में भविष्य को लेकर सवाल किया गया तो विकेटकीपर ने कहा कि रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) वर्ल्डकप की टीम का हिस्सा नहीं होंगे। पार्थिव ने कहा,
"मेरे हिसाब से अगले मैच में रविचंद्रन अश्विन की बजाय रवि बिश्नोई खेलेंगे। मुझे नहीं लगता है कि अश्विन टी20 वर्ल्ड कप की टीम का हिस्सा होंगे। मैं कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई और युजवेंद्र चहल के रूप में स्पिन गेंदबाजी में वैरायटी चाहूंगा। रिस्ट स्पिनर्स आपको वो अटैकिंग ऑप्शन देते हैं, जबकि अश्विन ऐसा करने में असमर्थ है।"
R Ashwin ने टीम इंडिया की जीत में दिया अहम योगदान
बात की जाए रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) की वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मैच में प्रदर्शन की तो पहले उन्होंने दिनेश कार्तिक के साथ मिलकर अंत के ओवर में 51 रनों की साझेदारी की थी। इसके बाद गेंदबाजी में जौहर दिखाते हुए दिग्गज ने अपने कोटे के 4 ओवर में महज 22 रन देकर 2 महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किए। टीम इंडिया ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाए थे।
जिसके जवाब में मेजबान टीम वेस्टइंडीज अपने निर्धारित 20 ओवर खेलने के बावजूद 8 विकेट गंवाकर 122 रन बनाने में सफल हुई और भारतीय टीम ने मुकाबले को 68 रनों से जीत लिया। सीरीज में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने 1-0 की बढ़त भी हासिल की है, अब दोनों टीमों के बीच अगला मुकाबला सोमवार यानि 1 अगस्त को खेला जाएगा।