Parthiv Patel: इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन की शुरुआत आईपीएल की चार बार चैम्पियन रह चुकी टीम चेन्नई सुपर किंग्स की बहुत ही बेकार रही। टीम को लगातार चार हार का सामना करना पड़ा है। जिसके बाद से ही चेन्नई सुपर किंग्स फैंस के गुस्से का शिकार होती नजर आ रही है। वहीं कई क्रिकेट पंडित भी अपनी राय दे रहे हैं। ऐसे में सीएसके के पूर्व बल्लेबाज पार्थिव पटेल (Parthiv Patel) का मानना है कि मौजूदा चैंपियन को इस सीजन में वापसी करने के लिए कुछ अलग करना होगा।
Parthiv Patel ने एमएस धोनी की बैटिंग ऑर्डर को लेकर दिया बयान
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज पार्थिव पटेल (Parthiv Patel) ने एमएस धोनी की बैटिंग ऑर्डर को लेकर अपना बड़ा बयान दिया है। दरअसल उनका मानना है कि एमएस धोनी को चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अब बतौर फिनिशर नहीं खेलना चाहिए। पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने कहा,
"वह एक ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्होंने पिछले कुछ वर्षों में सीएसके की टीम को पुनर्जीवित किया है। एमएस धोनी ने अपने करियर की शुरुआत बतौर ओपनर की थी, तो क्यों न अपने करियर के अंतिम पड़ाव में वह फिर से इस भूमिका को करेंगे? वह अभी सातवें नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं और मुश्किल से 10-15 गेंद खेलते हैं। तो क्यों न धोनी नंबर 3 पर या नंबर 4 पर या फिर ओपनिंग में बल्लेबाजी करें? अगर वह 14-15 ओवर तक वहां रहते हैं तो कुछ भी हो सकता है। आपको कुछ अलग करना होगा।"
Parthiv Patel ने एमएस धोनी की तकनीक को लेकर कही यह बात
37 वर्षीय पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज ने चेन्नई सुपर किंग्स के सुपरस्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज एमएस धोनी की तकनीक को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी हसी। उन्होंने क्रिकबज को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि एमएस धोनी जानते हैं कि खुद को खेल में कैसे जीवित रखना है। 37 वर्षीय पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज ने कहा,
"जब भी भारत ने सीमिंग कंडिशंस में खुद को परेशानी में पाया है, तो धोनी ने रन बनाए हैं। चाहे वह श्रीलंका के खिलाफ हो, जहां उन्होंने धर्मशाला में 80 रन बनाए थे या चेन्नई में पाकिस्तान के खिलाफ, जहां उन्होंने शतक बनाया था। तकनीक के कारण हर कोई सोचता होगा कि वह सीमिंग विकेट पर संघर्ष करेंगे। लेकिन ये उनकी अपनी तकनीक है और वह जानते हैं कि खुद को इसमें कैसे जीवित रखना है।"
IPL 2010 में भी किया था लगातार 4 बार हार का सामना
आईपीएल की चार बार चैम्पियन रह चुकी आप सभी की मनपसंदीदा टीम चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2022 के एक भी मैच अब तक जीत नहीं पाई है। रवींद्र जडेजा की अगुवाई वाली टीम को लगातार चार मुकाबले हार चुकी है। लेकिन यह पहली बार नहीं जब चेन्नई को आईपीएल में लगातार चार बार का सामना करना पड़ रहा है। आईपीएल 2010 में भी एमएस धोनी की अगुवाई में चेन्नई ने लगातार चार बार हार का सामना किया था, ऐसे प्रदर्शन के बाद भी चेन्नई आईपीएल की ट्रॉफी अपने ही घर ले गई थी।