भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने अब क्रिकेट से लिया संन्यास, आईपीएल भी छोड़ा

Published - 09 Dec 2020, 06:58 AM

खिलाड़ी

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर पार्थिव पटेल ने आज अपने क्रिकेट करियर को अलविदा कह दिया। पार्थिव पटेल लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे। पार्थिव पटेल ने ट्वीट करके अपने क्रिकेट के छोड़ने का ऐलान किया। पार्थिव पटेल ने साल 2002 में एक विकेटकीपर के तौर पर टीम इंडिया में डेब्यू किया था। 2018 में उन्होंने आखिरी बार टीम इंडिया के लिए खेला।

पार्थिव पटेल ने की सन्यास की घोषणा

पार्थिव पटेल

पार्थिव पटेल ने अपने 18 साल के क्रिकेट करियर में भारत के लिए 25 टेस्ट, 38 वनडे इंटरनेशनल और दो टी20 इंटरनेशनल मैचों का प्रतिनिधित्व किया। जबकि घरेलू क्रिकेट की बात करें तो उन्होंने गुजरात के लिए 194 मैच खेले।

पार्थिव ने साल 2002 में भारत के लिए डेब्यू किया। पार्थिव पटेल ने महज 17 साल 153 दिन की उम्र में टीम इंडिया में डेब्यू किया। शुरुआत में उनका करियर अच्छा चल रहा था लेकिन साल 2004 में दिनेश कार्तिक और फिर महेंद्र सिंह धोनी के आने के बाद वह टीम के नियमित सदस्य नही रह पाए।

पार्थिव पटेल ने बीसीसीआई को कहा धन्यवाद

पार्थिव पटेल ने अपने क्रिकेट करियर को अलविदा कहने के लिए ट्विटर का इस्तेमाल किया उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा-

"आज मैं क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर रहा हूं, इसी के साथ मेरा 18 साल लंबा करियर समाप्त हो रहा है। मैं कई लोगों का आभार व्यक्त करना चाहता हूं। बीसीसीआई ने मुझ पर बहुत ज्यादा विश्वास जताया और 17 साल के एक लड़के को टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका मिला।

पार्थिव पटेल ने सभी कप्तानों को कहा धन्यवाद

पार्थिव पटेल ने अपने क्रिकेट करियर को अलविदा कहते समय उन सभी कप्तानों को शुक्रिया कहा। जिसकी कप्तानी में उन्होंने क्रिकेट खेला। उन्होंने सभी कप्तानों को धन्यवाद कहते हुए पार्थिव ने लिखा-

''दादा (सौरभ गांगुली) का मैं हमेशा शुक्रगुजार रहूंगा, एक कप्तान के तौर गांगुली ने हमेशा मेरा साथ दिया और उनके साथ खेलना मेरे लिए सौभाग्य की बात रही। उन सभी कप्तानों का भी धन्यवाद जिनकी कप्तानी में मुझे खेलने का मौका मिला। मै एक क्रिकेटर के तौर पर अपनी जिंदगी को जी चुके हैं और उन पर पिता के तौर पर कुछ जिम्मेदारियां हैं जिन्हें अब वह पूरा करना चाहते हैं।

Tagged:

महेंद्र सिंह धोनी दिनेश कार्तिक पार्थिव पटेल