Parthiv Patel: भारतीय क्रिकेट टीम में इस समय बदलाव का दौर जारी है. विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा को टीम का नियमित कप्तान बनाया गया है. इसके बावजूद पिछले लगभग 10 महीनों में टीम को 8 कप्तान देखने को मिले है. ऐसे में कई आलोचकों ने अपनी अलग अलग राय रखी है. इस दौरान एक बड़ा सवाल यह भी आता है की रोहित के बाद टीम का नियमित कप्तान की ज़िम्मेदारी किसे सौंपी जा सकती है. अलग-अलग सीरीज में नए कप्तान आगामी विकल्प के तौर पर अपनी दावेदारी पक्की रहे हैं और अब पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने भी भारतीय टीम के अगले कप्तान के नाम की जानकारी साझा की है.
पूर्व भारतीय खिलाड़ी Parthiv Patel ने बताए नाम
पिछले महीनों में कई अलग अलग कप्तानों को मौका दिए जाने के बाद पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ पार्थिव पटेल ने उन खिलाड़ियों का नाम बताया है जो आने वाले सालो में भारतीय टीम के कप्तान के तौर पर दिखाई दे सकते है.
पार्थिव पटेल (Parthiv Patel) ने आगामी भारतीय कप्तानों का नाम बताते हुए एक नहीं बल्कि तीन खिलाड़ियों को भविष्य का कप्तान बताया है. उन्होंने कहा की भारतीय टीम में इस समय तीन खिलाड़ी हैं जो रोहित शर्मा की जगह टीम की कमान संभाल सकते हैं. उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा,
'ऋषभ पंत और केएल राहुल दोनों ही कैप्टन के तौर पर तैयार हो रहे हैं. हर गेम के साथ उनकी कप्तानी बेहतर हो रही है. हार्दिक के साथ ऋषभ और केएल तीन दावेदार हैं जो मुझे लगता है कि रोहित शर्मा को इंडियन कैप्टन के तौर पर रिप्लेस कर सकते हैं.'
पंत और राहुल के अलावा हार्दिक भी बेहतर विकल्प
पार्थिव पटेल (Parthiv Patel) ने अपने यूट्यूब चैनल पर विडियो अपलोड करते हुए बताया की पंत और केएल राहुल अच्छे कप्तानी विकल्प होंगे लेकिन हार्दिक पांड्या भी एक अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं. उन्होंने पांड्या की कप्तानी की तारीफ करते हुए उनमें जल्द और सही फैसला लेने में माहिर बताया. इस बारे में उन्होंने कहा,
'हार्दिक ने आईपीएल में गुजरात टाइटंस को खिताब जितवाने के लिए अपनी जजमेंट और जल्दी फैसले लेने की काबिलियत को साबित किया है.'
बता दें की गुजरात टाइटंस को आईपीएल में जितवाने के अलावा हार्दिक ने हाल ही में आयरलैंड के खिलाफ 2-0 से सीरीज टीम के नाम की थी.
बुमराह भी है एक अहम खिलाड़ी
हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत और केएल राहुल के साथ-साथ एक और खिलाड़ी को भारतीय कप्तान की रेस में अच्छा दावेदार माना है. पार्थिव (Parthiv Patel) का मानना है कि स्टार तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह भी भारतीय टीम के कप्तान बन सकते हैं.
उन्होंने बताया की बुमराह ने गुजरात के लिए उनकी ही कप्तानी में डेब्यू किया था. पार्थिव का मानना है कि जसप्रीत बुमराह में भी कप्तानी वाला दिमाग है इसलिए भविष्य में वह भी टीम के कप्तान हो सकते हैं.