टेस्ट क्रिकेट में कभी नहीं होगी हार्दिक पंड्या की वापसी, पूर्व भारतीय क्रिकेटर के बयान ने मचाई सनसनी
Published - 29 Sep 2024, 08:43 AM

Table of Contents
Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) पिछले 6 सालों से टेस्ट क्रिकेट से दूर हैं। टीम इंडिया को टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) का खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले पांड्या को रेड बॉल क्रिकेट में वापसी करते हुए सभी देखना चाहते हैं। पिछले कुछ समय से उन्हें लाल गेंद से प्रैक्टिस करते हुए भी देखा जा रहा है।
अटकलें लगाई जा रही है कि वह इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम का हिस्सा हो सकते हैं। इसी बीच पूर्व भारतीय खिलाड़ी पार्थिव पटेल (Parthiv Patel) ने टेस्ट क्रिकेट में हार्दिक पांड्या की वापसी को लेकर बड़ा बयान दिया है।
टेस्ट क्रिकेट में वापसी नहीं कर पाएंगे Hardik Pandya
टीम इंडिया (Team India) के स्टार विकेटकीपर रहे पार्थिव पटेल ने हार्दिक पांड्या को लेकर कहा है कि वह अब कभी टेस्ट क्रिकेट में वापसी नहीं कर पाएंगे। पार्थिव ने इसके पीछे का कारण उनकी फिटनेस को बताया है। उन्होंने अपने बयान में कहा है कि हार्दिक का शरीर टेस्ट मैच खेलने की इजाजत अब नहीं देगा। पांड्या ने टेस्ट क्रिकेट से दूरी भी चोट के कारण बनाई थी। 2018 में कमर में लगी चोट के चलते उन्हें लंबे समय के लिए क्रिकेट से दूर रहना पड़ा था।
प्रैक्टिस वीडियो को लेकर दी सफाई
पार्थिव पटेल ने हार्दिक पांड्या की उस वीडियो को लेकर भी सफाई दी है जिसमें वह लाल गेंद से प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे थे। इस वीडियो के बाद ही लोग कयास लगा रहे थे कि हार्दिक टेस्ट टीम में वापसी करने वाले हैं। लेकिन पार्थिव ने इस वीडियो को महज एक इत्तेफाक बताया है। कानपुर टेस्ट में कमेंट्री के दौरान पार्थिव ने कहा- "हार्दिक का लाल गेंद से अभ्यास करना सिर्फ एक संयोग है कि वहां पर सफेद गेंद उपलब्ध नहीं थी। हार्दिक का शरीर साथ नहीं देगा कि वह अब टेस्ट क्रिकेट खेलता हुआ नजर आए।"
Parthiv Patel shuts down rumours of Hardik Pandya's Test comeback.#HardikPandya | #ParthivPatel pic.twitter.com/x92hNDyX8K
— OneCricket (@OneCricketApp) September 28, 2024
6 साल पहले खेला था आखिरी टेस्ट
हार्दिक पांड्या ने अपना आखिरी टेस्ट 2018 में इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ खेला था। इसके बाद पीठ में लगी चोट के चलते उन्हें लंबे समय के लिए क्रिकेट से दूरी बनानी पड़ी। इंजरी से भरने के बाद वह वाइट बॉल क्रिकेट में तो वापसी करने में कामयाब हुए लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उनका कमबैक नहीं हो पाया। पांड्या ने भारत के लिए अब तक कुल 11 टेस्ट खेले हैं, जिसमें उन्होंने 31.29 की औसत से 1 शतक व 4 अर्धशतक की मदद से कुल 532 रन बनाए। साथ ही उन्होंने 17 विकेट भी अपने नाम किए हैं।
यह भी पढ़ेंः चयनकर्ताओं ने टीम इंडिया के इस खूंखार खिलाड़ी के साथ की नाइंसाफी, शतक जड़ने के बावजूद नहीं दिया मौका
यह भी पढ़ेंः IND vs BAN टी20 के लिए ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग XI, अपने ही चेले को अनदेखा करेंगे गौतम गंभीर
Tagged:
Parthiv Patel hardik pandya