Suresh Raina: अमेरिका में इस समय यूएस मास्टर्स टी20 लीग 2023 खेली जा रही है। इस लीग में अब तक कई शानदार पारियां देखने को मिली हैं। साथ ही कई रोमांचक मुकाबले भी देखने को मिल रहे हैं। इस बीच अमेरिका की इस लीग में भारत के सुरेश रैना और पार्थिव पटेल के बीच रोमांचक जंग देखने को मिली है। बीते दिन हुए मैच में भारत के ये दोनों खिलाड़ी एक दूसरे से भिड़ते नजर आए।
Suresh Raina और पार्थिव पटेल के बीच मुकाबला
दरअसल, यूएस मास्टर्स टी20 लीग 2023 का 10वां मैच कैलिफोर्निया नाइट्स और मॉरिसविले यूनिटी के बीच खेला गया। इस मैच में कैलिफोर्निया नाइट्स की कप्तानी सुरेश रैना (Suresh Raina) ने की, जबकि मॉरिसविले यूनिटी की कप्तानी पार्थिव पटेल ने की। इस बीच दोनों के बीच कप्तानी की रोमांचक जंग देखने को मिली। हालांकि पार्थिव पटेल ने ये लड़ाई जीत ली।
कैलिफोर्निया नाइट्स ने 100 रन का लक्ष्य दिया
दरअसल यूएस मास्टर्स टी20 लीग 2023 के 10वें मैच में सुरेश रैना (Suresh Raina)की कप्तानी वाली कैलिफोर्निया नाइट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 100 रन बोर्ड पर लगाए। इस दौरान ओपनर बल्लेबाज एरोन फिंच ने शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने ओपनिंग करते हुए 30 गेंदों में 63 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके और 5 छक्के निकले। इनके अलावा कैलिफोर्निया नाइट्स टीम का कोई भी बल्लेबाज कुछ नहीं कर सका। खुद कप्तान रैना भी शून्य पर पवेलियन लौट गए।
इन खिलाड़ियों ने शानदार बल्लेबाजी की
सुरेश रैना (Suresh Raina) की टीम से मिले 100 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नॉर्थ मॉरिसविले यूनिटी की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही। टीम के दोनों ओपनर बल्लेबाज जल्दी आउट हो गए। लेकिन इसके बाद शेहान जयसूर्या और ओबस पिएनार ने मॉरिसविले यूनिटी पर जीत हासिल करने का बीड़ा उठाया। दोनों खिलाड़ियों ने विपक्षि गेंदबाजों की जमकर धुलाई हुई। हालांकि, शेहान जयसूर्या 17 गेंदों में 27 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। लेकिन ओबस पीनार अंत तक मैदान में टिके रहे। इस दौरान उनका साथ कोरी एंडरसन ने दिया।उन्होंने नाबाद पारी खेलकर दोनों टीमों को जीत दिलाई।
Suresh Raina की टीम हार गई
ओबस पिएनार ने 12 गेंदों पर नाबाद 23 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 1 चौका और 1 छक्का लगाया. वही कोरी एंडरसन ने 5 गेंदों पर 21 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 2 चोक और 2 छक्के लगाए। मॉरिसविले यूनिटी की टीम ने 9वें ओवर में यह लक्ष्य भी हासिल कर लिया। नतीजा यह हुआ कि पार्थिव पटेल की टीम ने सुरेश रैना (Suresh Raina )की टीम को 7 विकेट से हरा दिया।