वर्ल्ड कप में अचानक हुई इस गुमनाम टीम की एंट्री, 22वीं रैंक होने के बावजूद ICC ने इस वजह से दी हरी झंडी

author-image
Nishant Kumar
New Update
World Cup में अचानक हुई इस गुमनाम टीम की एंट्री, 22वीं रैंक होने के बावजूद ICC ने इस वजह से दी हरी झंडी

World Cup: इस साल भारत में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है. आईसीसी ने इस टूर्नामेंट का शेड्यूल भी जारी कर दिया है. 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इस बीच एक टीम ने अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए सीधे क्वालिफाई कर लिया है.

आपको बता दें कि साल 2024 का टी20 वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जाना है. इस टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी. ऐसे में क्वालिफिकेशन की प्रक्रिया पहले से ही की जा रही है. इस बीच एक टीम ने अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप (World Cup) के लिए सीधे क्वालिफाई कर लिया है. आइए आपको बताते हैं कौन है ये टीम...

पापुआ न्यू गिनी ने World Cup के लिए क्वालीफाई किया

 Papua New Guinea , T20 World Cup 2024 ,

दरअसल, हम यहां जिस टीम की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि पापुआ न्यू गिनी है. आपको बता दें कि पापुआ न्यू गिनी के लिए अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 (World Cup) का रास्ता साफ हो गया है. मेजबान पापुआ न्यू गिनी ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के ईस्ट एशिया पैसिफिक क्वालीफायर में अपनी जगह पक्की कर ली है.जानकारी के लिए बता दें कि इस टूर्नामेंट में पापुआ न्यू गिनी का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा था. उन्होंने इस दौरान 5 मैच खेले और सभी पांचों में जीत हासिल की.

फिलीपींस को हराकर अपनी जगह पक्की की

 Papua New Guinea , T20 World Cup 2024 ,

बता दें कि पापुआ न्यू गिनी ने शुक्रवार को फिलीपींस को हराकर टी20 वर्ल्ड कप (World Cup)में अपनी जगह पक्की कर ली है. इस मैच में पापुआ न्यू गिनी ने 20 ओवर में 229 रन बनाए. इस विशाल स्कोर का पीछा करते हुए फिलीपींस की टीम 129 रन ही जोड़ सकी. नतीजा यह हुआ कि अब उसने 100 रन से जीत हासिल कर ली.

जानकारी के लिए बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप (World Cup) 2024 जून में शुरू होगा. टी20 वर्ल्ड कप 2022 की टॉप-8 टीमों समेत आईसीसी रैंकिंग की टॉप-10 में शामिल दो टीमों को सीधे क्वालीफिकेशन मिला, जबकि वेस्टइंडीज और अमेरिका को भी मेजबान के तौर पर सीधे टिकट मिला। इसके अलावा 3 और टीमों ने क्वालीफायर राउंड खेलकर इस लिस्ट में अपनी जगह बनाई है।

T20 World Cup 2024 अब तक इन टीमों ने किया क्वालीफाई

वेस्टइंडीज, अमेरिका, आयरलैंड, पापुआ न्यू गिनी और स्कॉटलैंड के अलावा भारत, इंग्लैंड, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं.

ये भी पढें : वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल में हुआ बदलाव, अब 15 अक्टूबर को नहीं होगा भारत-पाकिस्तान का मैच! जय शाह ने खुद दिया ऑफिशियल अपडेट

T20 World Cup 2024