दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली T-20I सीरीज के लिए लम्बे समय बाद एक बार फिर भारतीय टीम में इस स्टार खिलाड़ी की वापसी तय!

Published - 22 Jan 2018, 07:54 AM

खिलाड़ी

मौजूदा समय में देश में सैयद मुश्तक अली टी 20 टूर्नामेंट खेला जा रहा हैं. देश के सभी युवा और अनुभवी खिलाड़ी आईपीएल 11 के आगामी ऑक्शन से पहले अपना अपना ऑडिशन देते नजर आ रहे हैं.

दिल्ली की टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पन्त ने तो अपने बल्ले से टूर्नामेंट में आग सी लगाई हुई हैं. हाल में ही ऋषभ पन्त ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में एक तूफानी शतक और एक विस्फोटक अर्द्धशतकीय पारी खेली थी.

फॉर्म में हैं पन्त

20 वर्षीय ऋषभ पन्त मौजूदा समय में बहुत ही अद्दभुत फॉर्म से गुजर रहे हैं. हाल में ही रणजी ट्रॉफी में उनका प्रदर्शन एकदम निराशाजनक रहा थ और क्रिकेट के तमाम जानकारों ने उनकी आलोचनाएं भी की थी...

मगर वीर खिलाड़ी वही होते हैं, जो अपने खराब प्रदर्शन से सीखे और जल्द से जल्द फॉर्म में वापसी करे... ऋषभ पन्त ने ऐसा कुछ करके दिखाया. हाल में ही हिमाचल प्रदेश के खिलाफ ऋषभ पन्त ने 38 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 116 रनों की पारी खेल डाली थी. इस पारी की सबसे खास बात यह थी, कि उन्होंने अपना शतक केवल 32 गेंदों में ही पूरा कर लिया था.

भारत के ओर से टी 20 क्रिकेट में लगाया गया, यह सबसे तेज टी20 शतक रहा जबकि विश्व क्रिकेट में क्रिस गेल {30} के बाद दूसरा. पन्त यही नाह रुके और उसके बाद सर्विसेज के विरुद्ध भी उन्होंने मात्र 32 गेंदों में तेज तर्रार 64 रन बना डाले.

क्या होगी टीम में वापसी

ऋषभ पन्त की मौजूदा फॉर्म को देखकर यह अनुमान लगाया जा सकता हैं, कि उनकी टीम इंडिया में वापसी हो सकती हैं. ऋषभ पन्त ने पिछले साल 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर का आगाज किया था. पन्त अभी तक टीम इंडिया के लिए 2 टी ट्वेंटी मैच खेल चुके हैं और उनके नाम 113.16 के स्ट्राइक रेट के साथ 43 रन दर्ज हैं.

ऋषभ पन्त ने दो टी 20 मैच जरुर खेले हैं, लेकिन टीम में उनकी जगह अभी तक पक्की नहीं हो सकी हैं. अगले महीने टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर तीन टी20 मैचों की श्रृंखला खेलने हैं और पन्त की हालियाँ फॉर्म को देखते हुए टीम में उनकी जगह लगभग पक्की सी भी हो गयी हैं.

Tagged:

ऋषभ पन्त