पंत (कप्तान), केएल, पाटीदार, ऋतुराज, सिराज..... साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट के लिए टीम का ऐलान, गिल को जगह नहीं

Published - 21 Oct 2025, 02:58 PM | Updated - 21 Oct 2025, 03:00 PM

South Africa

South Africa: भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई हुई है जहां दोनों देशों के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के बीच ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ खेली जाने वाली दो टेस्ट मैच की सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है।

खास बात यह है कि इस श्रृंखला के लिए टीम इंडिया का कप्तान शुभमन गिल को नहीं बल्कि, चोट से वापसी कर रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को बनाया गया है। वहीं, केएल राहुल को भी स्क्वाड में शामिल किया गया है तो रजत पाटीदार, ऋतुराज गायकवाड़ को भी टीम में जगह मिली है।

South Africa के खिलाफ 2 टेस्ट के लिए टीम का ऐलान

भारत बनाम साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच खेली जाने वाली टेस्ट श्रृंखला से पहले साउथ अफ्रीका ए टीम के खिलाफ खेली जाने वाली दो मैच की अनाधिकारिक टेस्ट श्रृंखला के लिए इंडिया ए की घोषणा हो गई है। इस सीरीज के लिए इंडिया ए का कप्तान विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को बनाया गया है, जो कि काफी लंबे समय बाद चोट से वापसी कर रहे हैं।

बता दें कि, पंत इंग्लैंड दौरे पर खेले गए चौथे टेस्ट की पहली पारी में चोटिल हो गए थे, जिसके बाद से वह टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे। इस सीरीज के लिए उप कप्तान के तौर पर साईं सुदर्शन का चयन किया गया है। साथ ही केएल राहुल, रजत पाटीदार, ऋतुराज गायकवाड़ को भी स्क्वाड में शामिल किया गया है।

आयुष म्हात्रे को मिला स्क्वाड में मौका

भारतीय चयन समिति ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) ए के खिलाफ होने वाली अनौपचारिक टेस्ट श्रृंखला के लिए अंडर-19 टीम के कप्तान आयुष म्हात्रे को भी स्क्वाड में शामिल किया है। आयुष ने घरेलू क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से सभी को काफी प्रभावित किया था, जिसके चलते उन्हें इंडिया ए टीम में शामिल किया गया है।

वहीं, आयुष के अलावा घरेलू क्रिकेट में जलवा बिखरने वाले 32 वर्षींय ऑफ स्पिनर सारांश जैन को भी इंडिया ए स्क्वाड में जगह मिली है। वहीं, हर्ष दुबे, अभिमन्यु ईश्वरन ध्रुव जुरेल जैसे खिलाड़ियों पर भी चयन समिति ने भरोसा जताया है।

कब और कहां खेली जाएगी सीरीज?

भारत ए बनाम साउथ अफ्रीका ए के बीच दो अनौपचारिक टेस्ट श्रृंखला का पहला मुकाबला 30 अक्टूबर से 2 नवंबर के बीच बेंगलुरू स्थित बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CoE) में खेला जाएगा। जबकि दूसरा मुकाबला भी 6 नवंबर से 9 नवंबर के बीच इसी मैदान पर होगा।

बता दें कि, यह मुकाबला आगामी साउथ अफ्रीका (South Africa) सीनियर टीम के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज के लिए काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि जो प्लेयर इस अनौपचारिक टेस्ट श्रृंखला में धमाकेदार प्रदर्शन करेगा, उन्हें सीनियर टीम में मौका मिल सकता है।

कुलदीप यादव-यशस्वी जायसवाल की चमकी किस्मत, दोनों खेलेंगे एडिलेड में होने वाला दूसरा ODI, इन 2 प्लेयर्स को करेंगे रिप्लेस

पहले चार दिवसीय मैच के लिए भारत ए टीम:

ऋषभ पंत (कप्तान) (विकेटकीपर), आयुष म्हात्रे, एन जगदीसन (विकेटकीपर), साई सुदर्शन (उपकप्तान), देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार, हर्ष दुबे, तनुष कोटियन, मानव सुथार, खलील अहमद, गुरनूर बराड़, अंशुल कंबोज, यश ठाकुर, आयुष बदोनी, सारांश जैन।

दूसरे चार दिवसीय मैच के लिए भारत ए टीम:

ऋषभ पंत (कप्तान) (विकेटकीपर), केएल राहुल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), साई सुदर्शन (उपकप्तान), देवदत्त पडिक्कल, ऋतुराज गायकवाड़, हर्ष दुबे, तनुष कोटियन, मानव सुथार, खलील अहमद, गुरनूर बराड़, अभिमन्यु ईश्वरन, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप।

एडिलेड और सिडनी ODI के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया की घोषणा, RCB से खेले 4, तो CSK से खेले एक भी खिलाड़ी को मौका नहीं

Tagged:

shubman gill Ajit Agarkar rishabh pant SOUTH AFRICA
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को।

पहला मुकाबला 30 अक्टूबर से 2 नवंबर और दूसरा मुकाबला 6 नवंबर से 9 नवंबर के बीच बेंगलुरू स्थित बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CoE) में।