MS Dhoni के जिगरी दोस्त ने किया वो जो कभी नहीं कर पाए जसप्रीत बुमराह, 37 साल की उम्र में अपने नाम किया वर्ल्ड रिकॉर्ड
Published - 20 Sep 2022, 11:27 AM
लीजेंड लीग क्रिकेट (LLC 2022) ने एक बार फिर दर्शकों को अपने चहेते क्रिकेट खिलाड़ियों को एक्शन में देखने का मौका दिया है। इस टूर्नामेंट में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके दिग्गज हिस्सा लेते हैं और वक्त का पहिया घुमाते हुए एक दूसरे के खिलाफ ताल ठोकते हैं। मौजूदा सीजन के पहले खास मैच में इंडिया महाराजा ने वर्ल्ड जाइनट्स को 6 विकेटों से करारी शिकस्त दी, जिसमें सबसे अहम भूमिका पंकज सिंह की (Pankaj Singh) रही। गौरतलब है कि पंकज भारतीय नैशनल टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के खास खिलाड़ी हुआ करते थे।
Pankaj Singh ने एमएस धोनी की कप्तानी में किया डेब्यू
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/07/Pankaj-Singh.jpg)
दरअसल, पंकज सिंह (Pankaj Singh) ने टीम इंडिया के लिए साल 2010 में पदार्पण करने का मौका मिला था। लेकिन सफेद गेंद के खेल में वे कुछ खास प्रभावित नहीं कर पाए। वनडे सीरीज में बिना कोई विकेट लिए जाने पर उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। इसके बाद उन्हें साल 2014 में इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट टीम का हिस्सा बनाया गया। इस समय टीम इंडिया की कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में थी।
उन्होंने पंकज सिंह को 2 मैचों में मौका दिया। जिसमें उनके खाते में 2 विकेट आई। हालांकि इसके बावजूद उनका करियर ठंडे बस्ते में चला गया और पिछले साल ही उन्होंने आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा होते हुए क्रिकेट को अलविदा कह दिया। जिसके बाद ऐसा लगा कि मानो अब पंकज सिंह फिर कभी क्रिकेट के मैदान पर कदम नहीं रखेंगे।
LLC 2022 के पहले ही मैच में मचाया कोहराम
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/09/Pankaj-Singh-bowls-triple-wicket-maiden-over-against-World-Giants-in-Legends-League-Cricket-match.jpg)
लेकिन किस्मत को शायद कुछ और ही मंजूर था। लीजेंड लीग क्रिकेट में इंडिया महाराजा का हिस्सा होते हुए पंकज सिंह को एक बार फिर दुनिया के सामने अपने जौहर पेश करने का मौका दिया और 19 सितंबर की रात को उन्होंने दिग्गज खिलाड़ियों के बीच में एक ऐसा कारनामा कर दिखाया। जिसके बारे में बड़े से बड़े खिलाड़ी सिर्फ कल्पना ही कर सकते हैं।
दरअसल, टी20 क्रिकेट का आखिरी ओवर डालते हुए पंकज (Pankaj Singh) ने 3 विकेट झटक लिए और 1 भी रन खर्च नहीं किया। एक ऐसे मौके पर जब बल्लेबाज गेंदबाज पर हावी होता है पंकज ने विरोधियों को खूब परेशान किया। इतना ही नहीं उन्होंने अपने कोटे के 4 ओवर में मात्र 26 रन देकर 5 विकेट लिए जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाजा गया।