KXIPvsRR: पंजाब को हराकर राजस्थान ने पॉइंट्स टेबल में किया बड़ा फेरबदल, प्लेऑफ़ का पेंच फंसा

Published - 30 Oct 2020, 07:15 PM

खिलाड़ी

आईपीएल के जारी सीजन का 50वां मैच राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला गया, मुकाबले के दौरान राजस्थान रॉयल्स ने अपने बल्लेबाजों और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब को 7 विकेट से हरा दिया। मैच में जीत के साथ ही राजस्थान रॉयल के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद है अभी भी बरकरार है। फिलहाल राजस्थान रॉयल्स टीम पॉइंट टेबल में 5वे स्थान पर पहुंच गई है।

पॉइंट टेबल की टॉप 4 टीमें

आईपीएल के मौजूदा पॉइंट टेबल में मुंबई इंडियंस 12 मैचों में आठ मैच जीतकर 16 अंकों के साथ प्लेऑफ में क्वालीफाई कर चुकी है और मुंबई इंडियंस फिलहाल पहले स्थान पर काबिज है। आरसीबी 12 मैचों में सात में जीत कर फिलहाल 14 अंकों के साथ पॉइंट टेबल में दूसरे स्थान पर है, दिल्ली कैपिटल 12 मैचों में सात मैच जीतकर 14 अंकों के साथ आईपीएल की पॉइंट टेबल में तीसरे स्थान पर और किंग्स इलेवन पंजाब 13 मैचों में छह मैच जीतकर 12 अंकों के साथ पॉइंट टेबल में चौथे स्थान पर है।

मौजूदा टॉप 4 टीमों में मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में क्वालीफाई कर चुकी है। प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स को आगामी 2-2 मैचों में कम से कम 1-1 मैच जीतना होगा, वही किंग्स इलेवन पंजाब को प्लेऑफ़ में पहुचने के लिए अपना आखिरी मैच हर हाल में जीतना होगा।

आईपीएल की पॉइंट टेबल में टॉप 4 से बाहर टीमें

पॉइंट टेबल में राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता 13-13 मैचों में 6-6 मैच जीतकर 12-12 अंकों के साथ क्रमशः पांचवें और छठे स्थान पर है। वही सनराइजर्स हैदराबाद 12 मैचों में 5 मैच जीतकर 10 अंकों के साथ पॉइंट टेबल में सातवें स्थान पर एवं चेन्नई सुपर किंग्स 13 मैचों में पांच मैच जीतकर 10 अंकों के साथ पॉइंट टेबल में आठवें स्थान पर है।

फिलहाल पॉइंट टेबल में किंग्स इलेवन पंजाब, राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता के अंक बराबर है लेकिन नेट रन रेट के अनुसार टीमें आगे पीछे हैं। फिलहाल आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स ऐसी है जिसकी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद है नहीं है बाकी सभी टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने की प्रबल दावेदार है।

आईपीएल 2020 का मौजूदा पॉइंट्स टेबल

TEAM M W L PT NRR
MI 12 7 4
16
+1.186
RCB 12
7
5
14
+0.048
DC 12
7
5
14
+0.30
KXIP 13
6 7
12 -0.133
RR 13
6 7 12
-0.377
KKR 13
6 7
12 -0.467
SRH 12
5 7
10 +0.396
CSK 13
4
8
10

Tagged:

राजस्थान रॉयल्स मुंबई इंडियंस