पांड्या ब्रादर्स (Pandya Brothers) के बारे में कौन नहीं जानता. दोनों ही भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी रहे हैं. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और क्रुणाल पांड्या दोनों ही भाई लग्जरी लाइफ जीते हैं. दोनों भाइयों ने क्रिकेट खेल कर काफी दौलत और शोहरत हासिल की है. पांड्या ब्रादर्स (Pandya Brothers) अपने घर को लेकर सोशल मीडिया चर्चाओं में बने रहते हैं. इनके घर में ऐशोआराम की सभी चीजें मौजूद रहती हैं. इसलिए इनका घर किसी जन्नत से कम नहीं है.
Pandya Brothers का घर है बेहद खूबसूरत
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और क्रुणाल पांड्या (Kunal Pandya) दोनों ही भाईयों ने टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए खूब संघर्ष किया, आखिरकार इनकी मेहनत रंग लाई. आज पांड्या ब्रादर्स (Pandya Brothers) लग्जरी लाइफ जीते हैं. हार्दिक पांड्या और उनके भाई क्रुणाल पांड्या अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. हार्दिक को महंगी गाडियों और घड़ियों का शौक है. दोनों ने ही वर्ल्ड क्रिकेट में इन दोनों ही भाइयों ने बहुत कम समय में ही खूब दौलत और शोहरत हासिल की है
पांड्या ब्रदर्स का आलीशान घर मुंबई के रुस्तमजी पैरामाउंट में है. जो कि 3838 स्क्वायर फीट में बना हुआ है. जिस सोसाइटी में बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां भी रहती है. जिसमें एक्टर टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी भी रहते हैं. इनके घर में ऐशोआराम की सभी चीजें मौजूद हैं.
पांड्या ब्रदर्स के अपार्टमेंट में प्राइवेट थिएटर भी है. अपार्टमेंट में जिम, गेमिंग जोन और एक प्राइवेट स्विमिंग पूल भी है. आपने तस्वीरों में अक्सर हार्दिक पांड्या को वर्कआउट करते देखा होगा. क्योंकि भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक अपनी फिटनेस पर ज्यादा ध्यान देते हैं. इसलिए उनके घर की सोसाइटी में जिम, गेमिंग जोन और एक प्राइवेट स्विमिंग पूल मौजूद है.
Pandya Brothers ने कड़ी मेहनत के बाद हासिल किया ये मुकाम
जिंदगी में किसी को हार नहीं माननी चाहिए. क्योंकि जो लोग सपने देखते हैं, पूरे भी वही अपने सपने को कर पाते हैं. हार्दिक पांड्या और उनके भाई क्रुणाल पांड्या एक मध्यमवर्गीय परिवार से हैं, पहले वो वडोदरा में एक छोटे से अपार्टमेंट में रहते थे. लेकिन जीवन में कुछ कर गुजरने की जिद ने उन्हें हर चीज दी, जो उन्होंने सपने में भी नहीं सोची होगी. आज पांड्या ब्रादर्स (Pandya Brothers) एक सेलिब्रिटी वाली लाइफ स्टाइल जीते हैं.
इन दोनों भाइयों ने मुंबई में कुछ समय पहले ही 30 करोड़ का आलीशान फ्लैट खरीदा है. हार्दिक पांड्या और उनके भाई क्रुणाल पांड्या के इस फ्लैट में 8 बेडरूम हैं. ये सब उन्होंने क्रिकेट की कमाई से ही हासिल किया है. उन्हें BCCI और IPl से मोटी सैलरी मिलती है. IPL के दौरान तथा इसके अलावा भी हार्दिक कई ब्रांड्स का प्रमोशन करते हैं, जिसके लिये भी उन्हें अच्छी फीस मिलती है. हार्दिक की सालाना कमाई करीब ₹10 करोड़ है. वे भारत के 40 सबसे अमीर क्रिकेटरों की सूची में शुमार हैं.