IPL 2023 के बीच सीजन पांड्या ब्रदर्स ने बदली फ्रेंचाइजी, हार्दिक पांड्या ने क्रुणाल को गुजरात में किया शामिल, वायरल हुई VIDEO

author-image
Alsaba Zaya
New Update
IPL 2023 के बीच सीजन पांड्या ब्रदर्स ने बदली फ्रेंचाइजी, हार्दिक पांड्या ने क्रुणाल को गुजरात में किया शामिल, वायरल हुई VIDEO

हार्दिक पांड्या: डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस ने शनिवार को खेले गए मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को 7 रन से पराजित कर दिया. इस जीत के बाद गुजरात अंक तालिका में चौथे स्थान पर विराजमान हो गई है. मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए गुजरात ने कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की शानदार पारी की बदौलत 135 रन का स्कोर बनाने में कामयाब रही. वहीं केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ को उसके घर में ही शिकस्त का सामना करना पड़ा. इस मैच में हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) का दमखम देखने को मिला. लेकिन मैच के बाद पांड्या ब्रदर्स ने एक दूसरे की टीम बदलने का फैसला किया जो इस समय इंटरनेट की दुनिया में वायरल हो रहा है.

हार्दिक पांड्या ने साझा किया वीडियो

publive-image

गौरतलब है कि हार्दिक पांड्या ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से एक वीडियो को साझा किया है और अपनी-अपनी टीम बदलने का फैसला किया है. दरअसल मैच के बाद पांड्या ब्रदर्स एक दूसरे की टी शर्ट एक्सचेंज करते दिखाई दिए. वीडियो में आप देख सकते हैं कि दोनों भाई पहले एक दूसरे से हाथ मिलाते हैं. इस दौरान हार्दिक लखनऊ की टी शर्ट पहनते हैं तो वहीं क्रुणाल गुजरात की टी शर्ट पहनते हैं. बाद में दोनों भाई एक दूसरे से गले मिलते हैं और काफी खुश दिखाई देते हैं. साथ ही हार्दिक ने कैप्शन में लिखा, "केवल मेरे भाई के लिए प्यार"

राहुल और हार्दिक पांड्या भी बदल चुके हैं टी शर्ट

publive-image

दरअसल यह पहली बार नहीं हुआ है जब आईपीएल में खिलाड़ी एक दूसरे की टीम के साथ टी- शर्ट एक्सचेंज करते हुए दिखाई दिए. इससे पहले भी केएल राहुल  (KL Rahul) और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) एक दूसरे की टी शर्ट आपस में बदल चुके हैं. लेकिन तब केएल राहुल पंजाब किंग्स के कप्तान थे जबकि हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे. दोनों की वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी प्यार मिला था. हालांकि अब दोनो अलग-अलग टीमों के कप्तान हैं.

हार्दिक पांड्या की शानदार बल्लेबाज़ी

publive-image

बहरहाल इस IPL 2023 मैच की बात करें तो हार्दिक पांड्या ने 50 गेंद में 4 छक्के और 2 चौके की मदद से 66 रन की पारी खेली. गुजरात की ओर से हार्दिक के अलावा किसी भी बल्लेबाज़ ने अर्धशतक नहीं जड़ा. हालांकि क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) इस मैच में अपने बल्ले का दम नहीं दिखा सके लेकिन गेंदबाजी में उन्होंने गुजरात के दोनों सलामी बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया और दो विकेट झटक लिए. लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने भी 68 रन की पारी खेली लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके.

यह भी पढ़ें: VIDEO: अर्शदीप सिंह ने बैक टू बैक 2 गेंदों में तोड़े दो मिडिल स्टंप, आखिरी ओवर में मुंबई का किया बद से बदतर हाल

hardik pandya Krunal Pandya Pandya-brothers GT vs LSG IPL 2023