महीनेभर के अंदर पाकिस्तान टीम को लगा दूसरा बड़ा झटका, टी20 वर्ल्ड कप के बाद एशिया कप 2024 से भी बाहर हुई टीम
Published - 27 Jul 2024, 05:55 AM

PAKW vs SLW: श्रीलंका में महिला एशिया कप 2024 का नौवां संस्करण खेला जा रहा है. इस टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मैच पाकिस्तान और श्रीलंका (PAKW vs SLW) के बीच खेला गया. इस करीबी मैच में पाकिस्तान अंत 1 गेंद शेष रहते 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा.
इसी का साथ पाकिस्तान का भारत के साथ फाइनल खेलना का सपना चकनाचूक हो गया. इस पाकिस्तान को इस महीने दो बड़े झटके लगे हैं. बाबर आजम को टी20 विश्व कप 2024 में मिली हार के बाद पाकिस्तान महिला टीम को भी एशिया कप 2024 में निराशा हाथ लगी.
PAKW vs SLW: श्रीलंका ने पाकिस्तान को दी शिकस्त
- पाकिस्तान महिला टीम को एशिया कप 2024 में श्रीलंका के हाथों के सेमीफाइनल में 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा.
- टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 4विकेटों के नुकसान पर 140 रन ही बना सकी.
- इस लक्ष्य का जवाब में पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने आखिरी ओवर में मात्र 1 गेंद शेष रहते ही इस मैच को जीत लिया.
- इसी के साथ श्रीलंका ने फाइनल में जगह बना ली और पाकिस्तान का सफर यहीं समाप्त हो गया.
पाकिस्तान टीम को लगे बैक टू बैक बड़े 2 झटके
- पाकिस्तान क्रिकेट के हालात बद से बदत्तर होते चले जा रहे हैं. चाहें वह पुरूष टीम हो या फिर महिला क्रिकेट टीम.
- दोनों टीमों के बड़े टूर्नामेंट में बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा. एशिया कप 2024 के फाइनल में पाक टीम जीत सकती थी.
- लेकिन, कप्तान नीदा दार अंत में बाबर आजम की तरह प्रेशर हेंडल नहीं कर पाई और मैच उनके हाथ से निकल गया.
- ऐसा ही कुछ पाकिस्तान में किंग कहे जाने वाले बाबर आजम ने किया था. उनकी कप्तानी में टीम टी20 विश्व कप 2024 में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा.
- इससे पहले भारत में खेले गए वनडे विश्व कप में बुरी तरह से शिकस्त मिली थी. PCB को जल्द ही कुछ बड़ा एक्शन लेना होगा नहीं तो महिला और पुरूष क्रिकेट टीम का प्रदर्शन नेपाल जैसी टीमों से भी खराब हो सकता है.
भारत की फाइनल में होगी श्रीलंका से जंग
- महिला एशिया कप 2024 अपने अंतिम दौर में प्रेवश कर चुका है. लंबे समय से कयाद लगाए जा रहे थे कि दो फाइनलिस्ट कौन होंगे?
- शुक्रवार को हुए सेमीफाइनल के बाद तस्वीर पूरी तरह से साफ हो गई है. भारत ने बांग्लादेश को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है.
- जबकि पाकिस्तान को शिकस्त देकर श्रीलंका फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनी है.
- अब 28 जुलाई को फाइनल मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच दांबुला में खेला जाएगा. दोनों टीमोंके बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है.
- क्योंकि, श्रीलंका साल 2004, 2008 में भारत को फाइनल मैच में रहा चुकी है.
यह भी पढ़ें: W,W,W,.., ऋषभ पंत की बहन के आगे थर-थर कांपे बांग्लादेश के बल्लेबाज, सिर्फ 14 रन देकर झटके इतने विकेट
Tagged:
Pakistan Cricket Team INDW vs BANW asia cup 2024 Womens Asia Cup T20 2022