पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने T20 वर्ल्ड के लिए घोषित की अपनी 15 सदस्यीय टीम, इन बड़े चेहरों को मिला मौका

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Paksitan Cricket Team-WC

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Paksitan Cricket Team) ने टी20 वर्ल्ड 2021 (T20 World Cup 2021) से पहले अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. इस मेगा टूर्नामेंट से पहले पाक को न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज भी खेलनी है. इसके बाद वो टी-20 विश्व कप 2021 का रूख करेंगे. बीते हफ्ते रविवार को पीसीबी ने यह बात स्पष्ट कर दी थी कि, 6 सितंबर को वो अपने स्क्वॉड की घोषणा करेंगे और बयान के मुताबिक आज 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी गई है. इस टीम में किन सदस्यों को शामिल किया गया है. जानिए इस रिपोर्ट के जरिए.

ऐसी है पाक की 15 सदस्यीय टीम

Paksitan Cricket Team

अभी तक इस टूर्नामेंट के लिए सिर्फ न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया ने अपने स्क्वॉड की घोषणा की थी. लेकिन, अब इस लिस्ट में पाक टीम का भी नाम शामिल हो गया है. टी20 विश्व कप में पाकिस्तान का पहला मुकाबला भारत के साथ होना है. इन दोनों के बीच 24 अक्टूबर को ग्रुप स्टेज के मुकाबले में करारी टक्कर होगी. इस मेगा टूर्नामेंट की शुरूआत 17 अक्टूबर से शुरू हो रही है. इसका आयोजन कोरोना के कारण यूएई और ओमान में कराया जा रहा है. इसका फाइनल मैच 14 नवंबर को दुबई में खेला जाएगा.

न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और टी20 विश्व कप के लिए घोषित की गई 15 सदस्यीय टीम में पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Paksitan Cricket Team) के कप्तान जिम्मेदारी बाबर आजम के कंधो पर दी गई. इसके अलावा टीम में आशिफ अली, खुशदिल शाह, मोहम्मद हाफिज, शोएब मकसूद, आजम खान, मोहम्मद रिजवान, इमाद वसीम, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम, शादाब खान, हारिस रऊफ, हसन अली, मोहम्मद हसनैन और शाहीन शाह अफरीदी को टीम में शामिल किया गया है. इन 15 खिलाडियों के अलावा फकर जमान, शाहनवाज धनी और उमर कादिर को ट्रैवलिंग रिसर्व के तौर पर टीम का हिस्सा बनाया गया है.

भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच पर गड़ी होंगी फैंस की निगाहें

publive-image

इसकी टीम की पुष्टि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने खुद अपने ऑफिशिटल ट्विटर अकाउंट के जरिए खिलाड़ियों की लिस्ट साझा कर की है. यही खिलाड़ी पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ, फिर इंग्लैंड के खिलाफ इसके बाद टी20 विश्व कप में कदम रखेंगे. बात करें मेगा टूर्नामेंट की तो राउंड 1 ग्रुप बी का पहला मुकाबला 17 अक्टूबर को ओमान और पापुआ न्यू गिनी के बीच खेला जाएगा. आयरलैंड्स, नीदरलैंड्स, श्रीलंका और नामीबिया को ग्रुप ए में जगह दी गई है. 22 अक्टूबर तक राउंड 1 का मुकाबला खेला जाएगा.

publive-image

हर ग्रुप की टॉप-2 टीमें टूर्नामेंट के सुपर 12 स्टेज तक जाएंगी जो 23 अक्टूबर तक खेला जाएगा. 23 अक्टूबर को दूसरा राउंड खेला जाएगा. ग्रुप 1 की टीमें ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच भिड़ंत होगी. शाम के समय दुबई में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की टक्कर होगी. 30 अक्टूबर को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच कांटे की टक्कर होगी. इस ग्रुप का आखिरी मैच अबु धाबी में 6 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच साथ ही इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच शारजाह में खेला जाएगा. फिलहाल पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Paksitan Cricket Team) और भारत के बीच होने वाले पहले मुकाबले का इंतजार हर किसी रहेगा.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम