भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिनका विकेट विश्व का हर गेंदबाज अपने नाम करना चाहता है। उन्हें आउट करने का सपना दुनियभर के युवा गेंदबाज देखते हैं। इसी कड़ी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज इहसानुल्लाह का नाम भी जुड़ गया है। जिन्होंने हाल ही में इंटरव्यू देते हुए कहा कि वह विराट कोहली को आउट करना चाहते हैं। आइए जानते हैं कि युवा गेंदबाज का और क्या कहना है....
इहसानुल्लाह करना चाहते हैं विराट कोहली को आउट करना
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के युवा तेज गेंदबाज इहसानुल्लाह अपनी तेजतर्रार गेंदबाजी के चलते इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। कातिलाना गेंदबाजी के बूते वह विपक्षी टीम के बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूट रहे हैं। जिसकी वजह से उनकी तुलना पाक टीम के पूर्व दिग्गज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) से की जा रही है। इसी बीच इहसानुल्लाह ने एक इंटरव्यू के दौरान बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि वह भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली का विकेट अपने नाम करना चाहते हैं। युवा गेंदबाज ने कहा,
“मैं पाकिस्तान की टीम की तरफ से खेलते हुए विराट कोहली का विकेट लेने चाहता हूं और ये मेरा सबसे बड़ा सपना है।”
उमरान मलिक को लेकर इहसानुल्लाह ने दिया बड़ा बयान
गौरतलब यह है कि पाकिस्तान को भारत के खिलाफ एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप खेलना है। ऐसे में अगर इहसानुल्लाहल पाक टीम में जगह बना लेते हैं तो उनका सामना विराट कोहली से होगा। लिहाजा, वह अपने इस सपने को पूरा कर सकते हैं।
हालांकि, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ और मोहम्मद वसीम जूनियर जैसे गेंदबाजों की वजह से उनका टीम में जगह बना पाना मुश्किल लग रहा है। इसी के साथ बताते चले कि हाल ही में इहसानुल्लाहल ने भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज उमरान मलिक को लेकर कहा कि वह मलिक का रिकॉर्ड तोड़कर शोएब अख्तर के जैसा बनना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें: IPL 2023 के बाद कभी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे यह 5 भारतीय दिग्गज, नंबर-3 को माना जाता है मलिंगा से भी घातक