पाकिस्तान की निकम्मी हरकत, टीम इंडिया को हराने में हुई फेल तो मोहसिन नकवी की नीच हरकत, भारत के खिलाफ किया घटिया पोस्ट

Published - 25 Sep 2025, 05:12 PM | Updated - 25 Sep 2025, 11:36 PM

Pakistan

Pakistan : टीम इंडिया को हराने में नाकाम रहने के बाद पाकिस्तान (Pakistan) एक बार फिर घटिया हरकतों पर उतर आया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने सोशल मीडिया पर भारत पर निशाना साधते हुए एक अभद्र पोस्ट कर हंगामा मचा दिया है। इस कदम की हर ओर आलोचना हो रही है।

प्रशंसकों और विशेषज्ञों ने इसे शर्मनाक और खेल भावना के विपरीत बताया है। लोगों का कहना है कि क्रिकेट में सुधार पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय, पाकिस्तान (Pakistan) खुद को बेवजह के विवादों में फंसाता जा रहा है। इस घटना ने पहले से ही गरमाए भारत-पाकिस्तान प्रतिद्वंद्विता को और भड़का दिया है।

Pakistan की हार के बाद मोहसिन नकवी की घटिया रणनीति

टीम इंडिया से मिली हार को पचा पाना पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के लिए हमेशा मुश्किल रहा है। हालांकि एशिया कप 2025 में उसे भारत के हाथों दो बार हार नसीब हुई है। इस हार से पाकिस्तानी क्रिकेट टीम और पीसीबी सभी तिलमालाए हुए हैं। तभी तो एक के बाद एक नीच हरकतें पाकिस्तान की ओर से की जा रही हैं।

पहले, खिलाड़ियों की बदतमीजी और आरोप-प्रत्यारोप, फिर बॉयकाट की कोरी धमकी और अब पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी द्वारा सोशल मीडिया पर घटिया पोस्ट... यह सब एशिया कप 2025 में भारत से हारने की पाकिस्तानी झुंझलाहट को बताया है।

पीसीबी चीफ मोहसिन खान द्वारा एक्स पर किया गया विवादित पोस्ट, दर्शाता है कि पाकिस्तान क्रिकेट अपने खेल पर ध्यान देने के बजाय विवादों और ओछी हरकतों से सुर्खियां बटोरना चाहता है। हार मानने की बजाय इस तरह का रवैया पाकिस्तान (Pakistan) की मानसिकता को उजागर करता है, जो बार-बार मैदान के बाहर शोर मचाने में विश्वास रखता है।

ये भी पढ़ें- एशिया कप 2025 फाइनल जीतने के लिए भारत को सुधारनी होगी ये 3 गलतियां, वरना धोना पड़ सकता है ट्रॉफी से हाथ

Cristiano Ronaldo का वीडियो बन गया विवाद

पाकिस्तानी क्रिकेट के प्रमुख मोहसिन नकवी ने अपने विवादित पोस्ट में फुटबॉल सुपरस्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो के एक वीडियो का इस्तेमाल किया। उस वीडियो में रोनाल्डो जेट डाउन करने जैसा इशारा करते दिख रहे थे। नकवी ने इस फुटेज को भारत का मजाक उड़ाने के लिए इस्तेमाल किया और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।

हालांकि भारतीय प्रशंसकों और क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने नकवी की हरकत को बेहद नीच और शर्मनाक बताया। उन्होंने सवाल किया कि जब टीम इंडिया के खिलाफ उनकी टीम मैदान पर कुछ कर नहीं पाती, तो क्या सोशल मीडिया पोस्ट ही उनकी “फतेह” का तरीका रह गया है? चाहे जो भी हो लेकिन यह हरकत पाकिस्तान क्रिकेट की घटती विश्वसनीयता और उसकी ओछी मानसिकता को सामने रखती है।

आलोचना और बढ़ता विवाद

नकवी के इस पोस्ट की सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हुई। भारतीय फैंस ने उन्हें जमकर ट्रोल किया और कहा कि अगर टीम इंडिया को हराना इतना आसान होता तो पाकिस्तान (Pakistan) को इस तरह के हथकंडे अपनाने की जरूरत नहीं पड़ती। फैंस का कहना है कि पीसीबी चेयरमैन जैसे बड़े पद पर बैठे शख्स की इस स्तर की हरकत उम्मीद से बाहर है।

एक ओर, भारतीय खिलाड़ी मैदान पर अपने प्रदर्शन से दुनिया का दिल जीत रहे हैं, वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान के जिम्मेदार लोग घटिया पोस्ट कर अपनी छवि और खराब कर रहे हैं। इस तरह की हरकतें न सिर्फ खेल भावना के खिलाफ हैं, बल्कि दोनों देशों के बीच पहले से मौजूद तनाव को और बढ़ाती हैं।

नकवी का यह कदम साफ दिखाता है कि पाकिस्तान (Pakistan) अब भी हार से सबक लेने और अपनी गलतियों पर काम करने की बजाय सोशल मीडिया के जरिए भारत को नीचा दिखाने में व्यस्त है। लेकिन सच्चाई यही है कि मैदान पर खेल से ही इज्जत मिलती है, घटिया पोस्ट से नहीं।

ये भी पढ़ें- India vs Sri Lanka 18th Match Preview in Hindi: श्रीलंका रोक पाएगा भारत का जीत का कारवां? जानें पिच, मौसम और संभावित प्लेइंग XI

Tagged:

team india PCB bcci PAKISTAN TEAM Pakistan Cricket Board pakistan mohsin khan