भारत के WTC की उम्मीदों पर पाकिस्तान की जीत ने फेरा पानी! अब ये 2 टीमों का फाइनल खेलना लग रहा पक्का

Published - 16 Oct 2025, 09:18 AM | Updated - 16 Oct 2025, 09:26 AM

Pakistan

Pakistan: भारतीय टीम फिलहाल वनडे और T20 सीरीज खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर रवाना हुई है। लेकिन दूसरी ओर पाकिस्तान (Pakistan) और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच भी लाहौर के मैदान पर पहला टेस्ट खेला गया।

टेस्ट मुकाबले में पाकिस्तान (Pakistan) की जीत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारतीय टीम के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है। अब दो अन्य टीमों का फाइनल खेलना तय लग रहा है। आखिर कौन है वो दो टीमें चलिए उनके बारे में जानते हैं।

Pakistan ने WTC में भारत के लिए खड़ी की मुश्किलें

पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच लाहौर के मैदान पर दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में पाकिस्तान ने जीत हासिल करते हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इस सीजन में अपना खाता खोल लिया है। पाकिस्तान की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इस साइकिल में पहली जीत हासिल हो गयी है।

पाकिस्तान ने लाहौर में खेले गए पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका की टीम को 93 रनों के बड़े अंतर से हराते हुए शानदार जीत हासिल की है। हाल ही में दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को हराते हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया था।

पाकिस्तान की जीत ने भारत की उम्मीदों पर फेरा पानी

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट में पाकिस्तान (Pakistan) ने जिस अंदाज में जीत हासिल की है उसके बाद पाकिस्तान की टीम का आत्मविश्वास भी अब काफी बढ़ गया है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस जीत से पाकिस्तान ने भारत की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने की उम्मीदों पर भी पानी फेरा है।

दरअसल दक्षिण अफ्रीका को हराते हुए पाकिस्तान (Pakistan) ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में बड़ी छलांग लगाई है और ऑस्ट्रेलिया के बाद दूसरे पायदान पर पहुंच गई है। भारतीय टीम जो कि तीसरे पायदान पर थी अब चौथे स्थान पर पहुंच गई है।

यह भी पढ़ें : 6,6,6,6,6,6,6,6,6.... 903 रन की बरसात! इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने मचाया कोहराम, विपक्षी टीम हुई पस्त

जीत के बाद अंक तालिका में दूसरे पायदान पर पहुंचा पाकिस्तान

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में शानदार जीत के बाद पाकिस्तान (Pakistan) की टीम ने लंबी छलांग लगाई है। पाकिस्तान की टीम ने न केवल जीत के साथ खाता खोला है बल्कि दूसरे पायदान पर भी अंक तालिका में अपनी जगह बना ली है। ऑस्ट्रेलिया 36 पॉइंट के साथ पहले स्थान पर है तो वहीं अब पाकिस्तान 12 अंक और 100 प्रतिशत जीत के साथ दूसरे पायदान पर आ गई है।

Pakistan

कुछ इस तरह की है अंक तालिका की स्थिति

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अगर मौजूदा अंक तालिका की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया तीन में से तीन मुकाबले जीतकर पहले स्थान पर है। तो वहीं पाकिस्तान ने एक मुकाबला खेला है और एक जीत के साथ पूरे 100 पॉइंट अर्जित कर लिए हैं। श्रीलंका की टीम फिलहाल अंक तालिका में तीसरे पायदान पर है। श्रीलंका ने दो टेस्ट में एक जीता है और एक ड्रॉ रहा है। कुल 16 अंक श्रीलंका के हैं।

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज को 2-0 से जीतने के बाद भारत की टीम तीसरे पायदान पर आ गई थी। लेकिन पाकिस्तान की जीत के बाद भारतीय टीम चौथे स्थान पर फिसल गई है। भारत 7 टेस्ट में चार जीत के साथ कुल 52 अंकों के साथ चौथे पायदान पर है। वहीं पांचवें नंबर पर 26 अंकों के साथ इंग्लैंड की टीम है। छठवें पायदान पर बांग्लादेश, सातवें पर वेस्टइंडीज और आठवे पर दक्षिण अफ्रीका की टीम है। न्यूजीलैंड ने अभी तक एक भी मुकाबला नहीं खेला है।

इन दो टीमों के बीच हो सकता है फाइनल मुकाबला

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अगर यह देखा जाए कि मौजूदा स्थिति के अनुसार फिलहाल फाइनल खेलती हुई कौनसी दो टीमें नजर आ रही है तो पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलिया है। तो वहीं दूसरे स्थान पर पाकिस्तान है, पाकिस्तान के पास भी फाइनल खेलने का मौका बन रहा है क्योंकि ज्यादातर टेस्ट मुकाबले पाकिस्तान को घरेलू सरजमीं पर खेलने हैं। पाकिस्तान अपने सभी मुकाबले जीतने में कामयाब होता है तो ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान फाइनल पहुंच में सकते हैं। हालांकि, अभी तक पाकिस्तान ने डब्ल्यूटीसी का एक ही मुकाबला खेला है।

यह भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज के साथ ही सामने आई नेक्स्ट ODI एशिया कप कप की टीम, गिल(कप्तान), अय्यर(उपकप्तान), पंत, कुलदीप, बुमराह, हार्दिक.....

Tagged:

indian cricket team WTC points Table Latest update Pakistan Cricket Team Team Australia

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को हराया।

पाकिस्तान की टेस्ट टीम के कप्तान शान मसूद है।