पाकिस्तान (Pakistan) में अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है. उससे पहले क्रिकेट टीम में काफी उथल-पुथल देखने को मिल रही है. साथी खिलाड़ी बाबर आजम को दोबारा कप्तान बनाए जाने से खुश नहीं है. लेकिन, PCB कप्तान के रूप में बाबर आजम को भी देखना चाहता हैं. इस बीच बड़ी खबर सामने आ रही है कि पाकिस्तान के खिलाड़ी आपस में ही भिड़ गए. विदेशी खिलाड़ी तारीफ करने पर पूर्व कप्तान बुरी तरह से भड़क गए तो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
Pakistan के दिग्गज को लगी मिर्ची
- पाकिस्तान (Pakistan) टीम के टेस्ट कप्तान शान मसूद फ्री शेड्यूल में काउंटी क्रिकेट का हिस्सा बने. उन्होंने इंग्लैंड में यॉर्कशायर का प्रतिविधित्व किया.
- शान मसूद ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान काउंटी क्रिकेट का अनुभव साझा किया और तारीफ में विदेशी खिलाड़ियों के पुल बांध दिए.
- लेकिन शान मसूद की यह बाद पूर्व खिलाड़ी बासित अली को पसंद नहीं आई. उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर मसूद को लताड़ लगाते हुए कहा,
”आप उदाहरण मत दीजिए, आप अगर उदाहरण दे रहे हैं तो अपने देश के खिलाड़ियों का दीजिए. आप अपने मुल्क के बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, अब्दुल्लाह शफीक, साउद शकील, सरफराज अहमद, शाहीन अफरीदी और नसीम शाह का उदाहरण दीजिए, ना कि विदेशी खिलाड़ियों का.”
शान मसूद की बांग्लादेश के खिलाफ होगी अग्नी परीक्षा
- शान मसूद ने टेस्ट का कप्तान चुने जाने के बाद इस साल जनवरी में ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था. जहां 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी. उनकी कप्तानी में पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार मिली थी.
- लेकिन, इस महीने बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान आने वाली है. जहां दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी.
- ऐसे में पाकिस्तान (Pakistan) टीम के टेस्ट कप्तान की पूरी कोशिश होगी अपने घर में मेहजबान टीम को टेस्ट सीरीज में करारी शिकस्त दी दाए.
यहां देखे वीडियो…
यह भी पढ़ें: एक दौर में जो था विराट कोहली के आंखों का तारा, उसी को रोहित शर्मा ने कर दिया तबाह, अब खा रहा दर-दर की ठोकरे