अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट मैच के लिए पाकिस्तान टीम का हुआ अधिकारिक ऐलान, शान मसूद (कप्तान), बाबर, रिजवान, अफरीदी.....

Published - 01 Oct 2025, 08:52 AM | Updated - 01 Oct 2025, 08:56 AM

Pakistan

एशिया कप 2025 में पाकिस्तान (Pakistan) ने फाइनल तक का सफर तय किया। इस पूरे एशिया कप के दौरान पाकिस्तान टीम ने तीन बार भारत का सामना किया लेकिन तीनों बार हार नसीब हुई।

एशिया कप में करारी हार के बाद अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान (Pakistan) टीम का ऐलान हो गया है। आखिर किन खिलाड़ियों को टीम में जगह मिली है हम आपको विस्तार से बताते हैं।

अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगा Pakistan

दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान की टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज पाकिस्तान (Pakistan) में खेली जानी है। पहला टेस्ट मैच 12 से 16 अक्टूबर के बीच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा। तो वहीं दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत 20 से 24 अक्टूबर के बीच रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में होगी।

दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान (Pakistan) की टीम के बीच खेली जाने वाली यह सीरीज सीरीज 2025 -27 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चक्र का हिस्सा होगी। इसी सीरीज से पाकिस्तान इस सत्र की शुरुआत करेगा।

शान मसूद करेंगे पाकिस्तान की कप्तानी

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 12 अक्टूबर से खेली जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान (Pakistan) ने शान मसूद को अपना कप्तान बनाए रखा है। इससे पहले भी शान मसूद ही पाकिस्तान की टीम की कप्तानी कर रहे थे। उनकी कप्तानी में टीम ने अब तक सिर्फ तीन टेस्ट मैच ही जीते हैं।

हालांकि पाकिस्तान की घरेलू सरजमी पर इंग्लैंड की टीम जब टेस्ट सीरीज खेलने आई थी तब वहां पर पाकिस्तान ने इंग्लैंड को हराते हुए टेस्ट सीरीज जीती थी। अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम को सामना करना है।

यह भी पढ़ें : ऋषभ पंत ने क्रिस वोक्स के रिटायरमेंट पर ली चुटकी, पोस्ट देख जवाब देने से खुद को नहीं रोक पाएंगे अंग्रेजी गेंदबाज

इन खिलाड़ियों को मिली टीम में जगह

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज सैम अयूब को टीम से ड्रॉप कर दिया गया है। एशिया कप 2025 में अयूब चार बार अपना खाता भी नहीं खोल सके थे। यही वजह है कि उनके खराब प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।

इसके अलावा अगर पाकिस्तान की टीम की बात की जाए तो टीम में तीन युवा खिलाड़ियों को चुना गया है। आसिफ अफरीदी,फैसल अकरम और रोहिल नजीर यह तीन खिलाड़ी ऐसे हैं जो अब तक पाकिस्तान की टीम के लिए नहीं खेले हैं लेकिन इस सीरीज के लिए टीम में उन्हें चुना गया है।

इसके अलावा T20 फॉर्मेट से बाहर चल रहे बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान की टेस्ट टीम में रखा गया है। हसन अली भी टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। वहीं गेंदबाजी में शाहीन शाह अफरीदी, सलमान अली आगा,साउद शकील, और नोमान अली को जगह मिली है।

बाबर आजम के ऊपर रहेगी नजर

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान (Pakistan) के सबसे अनुभवी खिलाड़ी बाबर आजम के ऊपर नजरें रहेंगी। क्योंकि लगभग दो सालों से उनका टेस्ट क्रिकेट में शतक नहीं आया है। लगातार वो खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। अब इस सीरीज में उनके पास फॉर्म में वापस आने का मौका रहेगा।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान का स्क्वाड

शान मसूद (कप्तान), बाबर आजम,अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, आसिफ अफरीदी, फैसल अकरम, हसन अली,आमिर जमाल इमाम उल हक, कामरान गुलाम, खुर्रम शहजाद, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), नोमान अली, रोहेल नजीर (विकेटकीपर), साजिद खान, सलमान अली आगा, सऊद शकील और शाहीन शाह अफरीदी।

यह भी पढ़ें : Asia Cup 2025 खत्म हुए नहीं हुए थे 24 घंटे, इन 2 खिलाड़ियों ने कर दिया संन्यास का ऐलान

Tagged:

PAK vs SA babar azam cricket news Shan Masood

पाकिस्तान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट की सीरीज खेलेगा।

पाकिस्तान की टेस्ट टीम के कप्तान शान मसूद हैं।